फारूक अब्दुल्ला बोले – उमर अब्दुल्ला होंगे जम्मू-कश्मीर के नए मुख्यमंत्री
श्रीनगर, 8 अक्टूबर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजों से उत्साहित नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के प्रमुख और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को एलान किया कि कांग्रेस के साथ गठबंधन में उनकी पार्टी के पूर्ण बहुमत हासिल करने के बाद उमर अब्दुल्ला को जम्मू-कश्मीर के बतौर मुख्यमंत्री नियुक्त किया जाएगा।
लोगों ने साबित किया कि उन्हें 5 अगस्त का निर्णय स्वीकार नहीं
फारूक अब्दुल्ला ने यहां अपने घर के बाहर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, ‘लोगों ने अपना जनादेश दिया है। उन्होंने साबित कर दिया है कि वे पांच अगस्त को लिए गए फैसले को स्वीकार नहीं करते हैं। उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री होंगे।’
उमर अब्दुल्ला ने दोनों सीटों – बडगांव व गांदरबल से जीत हासिल की
उल्लेखनीय है कि फारूक के बेटे नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला दो सीटों – बडगाम व गांदरबल से चुनाव लड़े थे और उन्होंने दोनों जगहों से शानदार जीत हासिल की है। उन्होंने बडगाम सीट पर पीडीपी उम्मीदवार आगा सैयद मुंतजिर मेहदी को 16,000 से अधिक मतों से हराया है जबकि अपने पारिवारिक गढ़ गांदरबल से पीडीपी उम्मीदवार बशीर अहमद मीर को 10,574 मतों से शिकस्त दी।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम पर एक नजर
जम्मू-कश्मीर में एनसी-कांग्रेस गठबंधन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस जहां 42 सीटों पर लीड कर रही है वहीं इंडियन नेशनल कांग्रेस छह सीटों पर आगे है। उधर भाजपा ने 29 सीटों पर अपनी धाक जमा रखी है। निर्दलीय सात और जेकेपीडीपी ने तीन सीटें जीती हैं।
फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘यह (राज्य का दर्जा बहाल करना) बहुत जरूरी है और मुझे उम्मीद है कि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. हमारे साथ इसके लिए बराबर की जंग लड़ेगा कि जल्द से जल्द यहां राज्य का दर्जा बहाल हो।’
उमर बोले – ‘हमें खत्म करने की साजिश की गई, जनता ने दिया जवाब‘
वहीं एनसी-कांग्रेस गठबंधन की जीत के रुझानों के बीच उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘जनता ने उन लोगों को जवाब दे दिया है, जो लोग हमें खत्म करने की साजिश कर रहे थे। इन साजिश करने वालों ही जनता ने अपना जवाब दिया है।’ उन्होंने नतीजों पर आम जनता का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, ‘हम फिलहाल जनता का शुक्रिया अदा करते हैं। लेकिन जब तक पूरे नतीजे नहीं आ जाते तब तक हमें इंतजार करना चाहिए।’
मुझे लगता है कि लोग जम्मू-कश्मीर में स्थिर सरकार चाहते थे – महबूबा
उधर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस जीत को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री व पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि राज्य की जनता शायद एक स्थिर सरकार चाहती थी, यही वजह है कि उन्होंने एनसी-कांग्रेस गठबंधन को चुना है।