शाकिब अल हसन का T20I क्रिकेट से संन्यास, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घर में खेलेंगे आखिरी टेस्ट सीरीज
कानपुर, 26 सितम्बर। बांग्लादेश के दिग्गज हरफनमौला क्रिकेटर शाकिब अल हसन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। हालांकि, उनका यह रिटायरमेंट तत्काल प्रभाव से नहीं है। शाकिब ने खुलासा किया कि भारत के खिलाफ शुक्रवार से यहां ग्रीन पार्क में दूसरे टेस्ट मैच में भागीदारी के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी घरेलू टेस्ट सीरीज इस प्रारूप में उनकी आखिरी सीरीज होगी।
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से तत्काल प्रभाव से संन्यास
हालांकि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कानपुर टेस्ट मैच से पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से तत्काल प्रभाव से संन्यास लेने की भी घोषणा की। शाकिब भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले कानपुर में मीडिया को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपने रिटायरमेंट की जानकारी दी। दक्षिण अफ्रीका को अक्टूबर के मध्य में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करना है।
फिलहाल, शाकिब के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का मतलब है कि बांग्लादेश की टीम जब इस टेस्ट सीरीज के बाद भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी तो वह उसमें चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम का एलान अभी होना है। वैसे, शाकिब अल हसन वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में फरवरी-मार्च तक खेलते हुए नजर आ सकते हैं, क्योंकि अगले वर्ष पाकिस्तान में उस दौरान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है, जिसमें वह बतौर ऑलराउंडर खेलने वाले हैं।
कानपुर टेस्ट भी हो सकता है आखिरी
इस बीच वेबसाइट क्रिकबज के मुताबिक, ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीबी को अगले महीने मीरपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज के अंत के साथ टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की इच्छा जताई है। हालांकि, यह इस बात पर निर्भर करता है कि इस दिग्गज ऑलराउंडर को उस सीरीज में खेलने के लिए सुरक्षा मंजूरी मिल जाए। यदि शाकिब उस टेस्ट में नहीं खेल पाते हैं तो भारत के खिलाफ कानपुर टेस्ट बांग्लादेश के लिए उनका आखिरी टेस्ट हो सकता है।