चेन्नई टेस्ट : टीम इंडिया ने पकड़ी जीत की राह, बुमराह एंड कम्पनी के सामने बांग्लादेश 149 रनों पर ढेर
चेन्नई, 20 सितम्बर। शतकवीर रविचंद्रन अश्विन (113 रन, 133 गेंद, 223 मिनट, दो छक्के, 11 चौके) और रवींद्र जडेजा (86 रन, 124 गेंद, 181 मिनट, दो छक्के, 10 चौके) ने पहले दिन नाजुक परिस्थितियों से निकालने के बाद टीम इंडिया को 376 रनों तक पहुंचाकर जहां मजबूती प्रदान की वहीं शुक्रवार को सुपरफास्ट बूम बूम जसप्रीत बुमराह (4-50) की बारी थी, जिन्होंने एम ए चिदंबरम स्टेडियम में साथी गेंदबाजों के साथ मिलकर बांग्लादेश को 47.1 ओवरों में 149 रनों पर ही ढेर कर दिया और मेजबानों को जीत की राह पकड़ा दी।
दूसरे दिन 17 विकेटों का पतन, मेजबानों की कुल बढ़त 308 रनों तक पहुंची
हालांकि रोहित एंड कम्पनी ने 227 रनों की बढ़त के बावजूद बांग्लादेश को फॉलोआन नहीं कराया और अपनी लीड कहीं ज्यादा चौड़ी करने के लिहाज से खुद दूसरी पारी में बल्लेबाजी का फैसला किया। इस क्रम में 17 विकेटों के पतन के बीच दूसरे दिन का खेल खत्म हुआ तो भारत ने 23 ओवरों में तीन विकेट पर 81 रन बना लिए थे। इस प्रकार कुल बढ़त 308 रनों तक जा पहुंची है और हाथ में सात विकेट शेष हैं।
17 wickets fall in Chennai on day two as India remain in control 🔥#WTC25 | #INDvBAN ➡️ https://t.co/MWqDiBo2yf pic.twitter.com/kVlbqPL88E
— ICC (@ICC) September 20, 2024
वैसे देखा जाए तो कप्तान रोहित शर्मा (पांच रन, एक चौका) व विराट कोहली (17 रन, 32 गेंद, दो चौके) लगातार दूसरे दिन असफल रहे जबकि पहली पारी में पचासा जड़ने वाले ओपनर यशस्वी जायसवाल (10 रन, 17 गेंद, दो चौके) भी जल्द निकल गए। लेकिन शुभमन गिल (नाबाद 33 रन, 64 गेंद, चार चौके) ने स्थिरता दर्शाई और ऋषभ पंत (नाबाद 12 रन, 13 गेंद, एक छक्का, एक चौका) के साथ मिलकर दूसरे दिन खेल समाप्ति तक 23 ओवरों में स्कोर 81 रनों तक पहुंचा दिया।
पूरे तीन दिनों का समय शेष रहते टीम इंडिया की बढ़त 400-450 रनों तक भी पहुंची तो गेंदबाज दूसरी पारी में उस बांग्लादेशी टीम पर गहरा दबाव झोंकने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे, जो बीते दिनों पाकिस्तान के खिलाफ उसके घर में 2-0 की ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीतकर भारत आई है।
अश्विन व जडेजा की रिकॉर्ड भागीदारी 199 पर टूटी
दिनभर के खेल की बात करें तो 6-339 से आगे बढ़ी भारतीय पारी पहले सत्र में 12 ओवरों के भीतर 37 रनों की वृद्धि पा सकी। पिछली शाम क्रमशः 102 व 86 पर नाबाद बल्लेबाजों अश्विन व जडेजा की भागीदारी रिकॉर्ड 199 रनों पर टूटी, जब दिन के तीसरे ही ओवर में तस्किन अहमद (3-55) ने जडेजा को विकेट कीपर लिटन दास से कैच कराया। लिटन का पारी में यह चौथा कैच था।
India 🆚Bangladesh | 1st Test
Moments from the Day 02#BCB #Cricket #INDvBAN #WTC25 pic.twitter.com/8vvrQDzObT— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) September 20, 2024
बांग्लादेशी पेसर हसन महमूद ने लिए पांच विकेट
नए बल्लेबाज आकाश दीप (17 रन, चार चौके) ने तेज हाथ दिखाए तो अश्विन पिछली शाम के स्कोर 11 रन जोड़ सके जबकि हसन महमूद (5-83) ने बुमराह को लौटाकर पारी समाप्त की। करिअर का सिर्फ चौथा टेस्ट खेल रहे 24 वर्षीय पेसर हसन ने दूसरी बार पारी में पांच विकेट निकाले।
40 पर आधी टीम लौटने के बाद शाकिब-लिटन के बीच 51 रनों की साझेदारी
बांग्लादेश की शुरुआत दयनीय रही और लंच के समय 26 पर ही उसके तीन विकेट जा गिरे थे। बुमराह ने पहले ही ओवर में शदमन इस्लाम (दो रन) को बोल्ड किया जबकि आकाश दीप (2-19) ने नौवें ओवर की पहली दो गेंदों जाकिर हसन (तीन रन) और मोमिनुल हक (शून्य) के विकेट उखाड़े।
लंच के बाद कप्तान नजमुल हसन शंटो (20 रन, 30 गेंद, तीन चौके) और मुशफिकुर रहीम (आठ रन) क्रमशः मो. सिराज व बुमराह के शिकार बने। शुरुआती 13 ओवरों के भीतर 40 रनों पर पांच विकेट गिरने के बाद बांग्लादेश की हालत खस्ता थी। हालांकि टीम के सर्वोच्च स्कोरर शाकिब अल हसन (32 रन, 64 गेंद, पांच चौके) व लिटन दास (22 रन, 42 गेंद, तीन चौके) ने 51 रनों की सबसे बड़ी साझेदारी से कुछ हद तक स्थिति संभाली।
बुमराह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 400 विकेट
फिलहाल रवींद्र जडेजा (2-19) ने लगातार ओवरों में लिटन व शाकिब को लौटाकर यह भागीदारी तोड़ी जबकि बुमराह ने 37वें ओवर में 112 के योग पर हसन महमूद (9) के रूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 400वां विकेट लिया तो टीमें चाय के लिए लौट गईं। इसी गेंदबाज ने चाय के बाद तस्किन अहमद (11) के रूप में अपना चौथा शिकार किया जबकि सिराज ने नाहिद राणा (11) को लौटाकर मेहमान पारी समाप्त की।
.@Jaspritbumrah93 has added another feather to his cap, reaching 4️⃣0️⃣0️⃣ wickets across formats for India in international cricket. From breathtaking yorkers to match-winning spells, you’ve been a force to reckon with. Congratulations on this milestone, Jasprit! Looking forward to… pic.twitter.com/wETRh8wP0E
— Jay Shah (@JayShah) September 20, 2024
रोहित व यशस्वी 28 रनों के भीतर लौटे
मजबूत बढ़त के बावजूद बांग्लादेश को फॉलोऑन न खिलाकर दूसरी पारी में उतरे भारत को जल्द झटके लगे, जब रोहित और यशस्वी सात ओवरों में 28 रनों के अंदर लौट गए। तस्किन अहमद ने रोहित को चलता किया तो नाहिद के खिलाफ यशस्वी विकेट के पीछे कैच दे बैठे। शुभमन व कोहली के बीच 39 रनों की साझेदारी विकसित हुई तो हसन ने विराट को लौटाकर मैच में छठी सफलता पाई। खैर, पंत व गिल ने अन्य कोई क्षति नहीं होने दी।