लेबनान में हिज्बुल्लाह लड़ाकों के पेजर्स में सीरियल धमाके, 8 की मौत, ईरानी राजदूत सहित 2750 घायल
बेरूत, 17 सितम्बर। ईरान समर्थित लेबनानी आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह के सैकड़ों सदस्य मंगलवार को तब जख्मी हो गए, जब उनके ही करीब 1000 पेजर्स में सिलसिलेवार धमाके हो गए। इस सीरियल ब्लास्ट में अब तक 8 लोगों की मौत की खबर सामने आई है जबकि जबकि ईरानी राजदूत सहित 2750 लोगों के घायल होने की खबर है।
पेजर्स का इस्तेमाल आपसी संचार के लिए करते हैं हिज्बुल्लाह के लड़ाके
ईरान की मेहर समाचार एजेंसी के अनुसार हिज्बुल्लाह के लड़ाके इन पेजर्स का इस्तेमाल आपसी संचार के लिए किया करते थे, लेकिन उसी को हैक कर उसमें एक ही समय पर विस्फोट करा दिया गया। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री फिरास अबियाद ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि देशभर में पेजर विस्फोटों में आठ लोग मारे गए हैं और लगभग 2,750 लोग घायल हुए हैं। घायलों में लेबनान में ईरानी राजदूत मोजतबा अमानी भी शामिल हैं।
BREAKING via Reuters
Hundreds of members of Hezbollah were seriously wounded on Tuesday when the pagers they use to communicate exploded.
Here is one video of one of the pager explosions. pic.twitter.com/UDepHvkkEe
— Yashar Ali 🐘 (@yashar) September 17, 2024
हिज्बुल्लाह ने हमले के लिए इजराइल को दोषी ठहराया
हिज्बुल्लाह ने इस हमले के लिए इजराइल को दोषी ठहराया है और दावा किया है कि सभी पेजर लगभग एक ही समय में फटे। यह अपने तरह की अलग घटना है। हिज्बुल्लाह ने कहा कि यह सबसे बड़ी सुरक्षा चूक है, जिसका वह सामना कर रहा है। एक अन्य समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, हिजबुल्लाह के एक अधिकारी ने कहा कि पेजर में हुआ विस्फोट इजराइल के साथ लगभग एक वर्ष के युद्ध में समूह द्वारा किया गया ‘सबसे बड़ा सुरक्षा उल्लंघन’ है।
BREAKING: Iran’s ambassador in Lebanon has been wounded in the explosion of pagers in the country, Iranian news reports say.
https://t.co/PI1wygQ8yO— The Associated Press (@AP) September 17, 2024
इजराइली सेना की अब तक कोई टिप्पणी नहीं
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बेरूत के दक्षिणी उपनगर दहियाह में ये विस्फोट हुए हैं। हालांकि, लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी NNA ने बताया है कि लेबनान की मध्य बेका घाटी के अली अल-नहरी और रियाक कस्बों में भी ‘हैक’ किए गए पेजर उपकरणों में विस्फोट हुए हैं, जिसके परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। ये तीनों स्थान हिजबुल्लाह के गढ़ माने जाते हैं। एक लेबनानी अधिकारी के अनुसार यह इजराइल द्वारा किया गया हमला है। फिलहाल एसोसिएटेड प्रेस द्वारा इजराइली सेना से संपर्क किए जाने पर कोई टिप्पणी नहीं मिली है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने अस्पतालों को ‘हाई अलर्ट‘ पर रहने की चेतावनी दी
इस बीच लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने उन नागरिकों से आग्रह किया है, जिनके पास भी पेजर हैं कि वे छोड़ दें। मंत्रालय ने अस्पतालों को ‘हाई अलर्ट’ पर रहने की चेतावनी दी है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष अक्टूबर में गाजा में इजराइली हमले शुरू होने के बाद से ही ईरान समर्थित हिज्बुल्लाह लड़ाकों और इजराइल के बीच सीमा पार से संघर्ष जारी है, लेकिन हाल के समय में स्थिति और गंभीर हुई है। दोनों ही तरफ से हमले बढ़ गए हैं। हिज्बुल्लाह पर अमेरिका समेत यूरोपीय देशों ने बैन लगा रखा है।