भाजपा ने बृजभूषण शरण को दी हिदायत, अब विनेश-पूनिया के मामले पर नहीं बोलेंगे
लखनऊ, 8 जुलाई। भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के ताजा बयान हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के लिए संकट का सबब बनते जा रहे हैं। इन सारे मसलों का संज्ञान लेते हुए पार्टी के सीनियर नेताओं ने बृजभूषण सिंह को विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को लेकर बयानबाजी से बचने की हिदायत दी है।
कांग्रेस में शामिल फोगाट व बजरंग को लगातार कोस रहे
उल्लेखनीय है कि ओलम्पियन पहलवानद्वय विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने के बाद बृजभूषण शरण उनपर लगातार निशाना साध रहे हैं। इसकी वजह है कि महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न को लेकर बृजभूषण के खिलाफ चले लम्बे आंदोलन की इन्हीं दोनों पहलवानों ने अगुआई की थी।
यूपी के सीएम योगी की बुलडोजर नीति की भी मुखालफत कर डाली
वहीं बृजभूषण ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बुलडोजर नीति की भी मुखालफत कर दी। वह भी ऐसे वक्त, जब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बुलडोजर नीति को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा हुआ था। बृजभूषण के इन दो कदमों से पार्टी को यूपी और हरियाणा दोनों जगह नुकसान होने का डर सताने लगा है।
अब हरियाणा चुनाव तक मीडिया से दूरी बनाए रखेंगे
बताया जा रहा है कि पार्टी के एक बड़े नेता ने फोन कर रविवार को बृजभूषण शरण को कुछ समय तक मीडिया से विवादित मामलों में बयान न देने की सलाह दी। यह सब उस समय हुआ, जब अपने गोंडा के आवास पर उन्होंने मीडिया को वार्ता करने के लिए बुलाया हुआ था। इस सलाह पर उन्होंने तत्काल ही अमल किया और आवास पर बुलाए गए पत्रकारों को कोई बयान नहीं दिया। बताया जा रहा है कि अब हरियाणा चुनाव तक बृजभूषण शरण मीडिया से दूरी बनाए रखेंगे।
फोगाट व पूनिया पर लगा चुके हैं चीटिंग का आरोप
दरअसल, बृजभूषण ने फोगाट और पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने के बाद न सिर्फ दोनों पर धोखाधड़ी के जरिए क्रमशः पेरिस ओलम्पिक व हांगझू एशियाई में भागीदारी का आरोप लगाया वरन यह भी कहा कि उनके (बृजभूषण) खिलाफ आंदोलन की साजिश कांग्रेस ने रची थी और उन पहलवानों को मोहरा बनाकर आगे किया।
पूर्व भाजपा सांसद ने एक अन्य बयान में कहा कि विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कुश्ती में नाम कमाया और इस खेल की ताकत के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध भी हुए, लेकिन कांग्रेस में शामिल होने के बाद उनका नामोनिशान मिट जाएगा। यदि विनेश और बजरंग यह सोच रहे हैं कि वे विधानसभा चुनाव जीत जाएंगे, तो वे गलत हैं। भाजपा का एक छोटा उम्मीदवार भी उन्हें हरा देगा।
बृजभूषण के बयानों से हरियाणा के जाट समाज में नाराजगी
समझा जाता है कि बृजभूषण शरण के फोगाट और बजरंग को लेकर दिए गए बयान की वजह से हरियाणा में जाट समाज के लोग भाजपा से खफा हो गए। इस नाराजगी का असर हरियाणा के विधानसभा चुनाव में पड़ सकता है। कुछ ऐसी रिपोर्ट भाजपा सीनियर नेताओं को मिली। इसी बीच सीएम योगी ही बुलडोजर नीति पर बृजभूषण सिंह ने असहमति जता दी, चूंकि सीएम योगी हरियाणा में भाजपा के स्टार प्रचारक हैं, इस नाते जब वह वहां प्रचार करने जाएंगे तो इस नीति पर लोग सवाल खड़ा कर सकते हैं।
चर्चा है कि दिल्ली से आए पार्टी के सीनियर नेता ने अपने पूर्व सांसद को सलाह दी कि वह विनेश और पूनिया के खिलाफ बयान देने से बचें। इसके अलावा सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए भी राजनीतिक संकट न खड़ा करें। बृजभूषण कई मुद्दों को लेकर सीएम योगी की नीतियों पर सार्वजनिक तौर पर नाराजगी जता चुके हैं। इसलिए बृजभूषण को शांत रहने को कहा गया।