सीएम शिंदे का उद्धव पर हमला, बोले – ‘शिवाजी महाराज के नाम पर कर रहे राजनीति, लेकिन काम औरंगजेबी है’
मुंबई, 1 सितम्बर। महाराष्ट्र में शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने से शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस क्रम में रविवार को विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (MVA) ने जहां सरकार के खिलाफ ‘जूता मारो’ आंदोलन किया वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस मामले में राजनीति करने के लिए विपक्ष पर हमला बोला है।
एकनाथ शिंदे ने विपक्षी नेता और राज्य के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे पर औरंगजेब और अफजल खान का अनुसरण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर राजनीति कर रहे हैं।
#Live l नागपूर | 🗓️ 01-09-2024
पत्रकारांशी संवाद
https://t.co/0WI6FuXpAV— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) September 1, 2024
सीएम शिंदे ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उप मुख्यमंत्रियों देवेंद्र फड़णवीस व अजित पवार और मैंने खुद इस घटना को लेकर माफी मांग ली है, बावजूद इसके विपक्ष का राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण है। आप नाम तो छत्रपति शिवाजी महाराज का लेते हैं, लेकिन काम औरंगजेबी और अफजल खानी हैं।’ विपक्ष पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस शासित कर्नाटक में छत्रपति शिवाजी महाराज की एक मूर्ति को दो जेसीबी से उखाड़ दिया गया, लेकिन उसपर किसी का बयान नहीं आया।
एकनाथ शिंदे ने उद्धव पर हमला जारी रखते हुए कहा कि महाराष्ट्र के लोगों ने उन्हें उनकी जगह दो साल पहले ही दिखा दी है। महाराष्ट्र की जनता इस बार विपक्ष को सबक सिखाएगी। महा विकास अघाड़ी सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं थी। उन्होंने नवनीत राणा की गिरफ्तारी और कंगना रनौत के मुंबई स्थित स्टूडियो में तोड़-फोड़ का उदाहरण भी दिय। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में विपक्ष को अपनी हार साफ दिख रही है क्योंकि मुख्यमंत्री लड़की बहिन योजना शहरों के साथ-साथ गांवों में भी लाभार्थियों तक पहुंच गई है।