1. Home
  2. हिंदी
  3. राष्ट्रीय
  4. ठाणे : 2 मासूम स्कूली बच्चियों से छेड़छाड़ के बाद बदलापुर में उबाल, नाराज लोगों ने रेलवे स्टेशन घेरा, पुलिस पर पथराव
ठाणे : 2 मासूम स्कूली बच्चियों से छेड़छाड़ के बाद बदलापुर में उबाल, नाराज लोगों ने रेलवे स्टेशन घेरा, पुलिस पर पथराव

ठाणे : 2 मासूम स्कूली बच्चियों से छेड़छाड़ के बाद बदलापुर में उबाल, नाराज लोगों ने रेलवे स्टेशन घेरा, पुलिस पर पथराव

0
Social Share

ठाणे, 20 अगस्त। ठाणे के बदलापुर स्थित आदर्श विद्यालय के शिशु वर्ग में अध्ययनरत तीन वर्षीया दो मासूम बच्चियों के साथ सफाई ठेकेदार के कर्मचारी द्वारा छेड़छाड़ की घटना के बाद पूरा क्षेत्र उबल पड़ा। घटना से नाराज लोगों का स्कूल के सामने शुरू हुआ प्रदर्शन देखते ही देखते उग्र हो गया।

पूरे शहर में आक्रोशित लोगों की भीड़ बैनर-पोस्टर लेकर निकल आई। इसके बाद लोगों ने रेलवे स्टेशन का घेराव शुरू कर दिया और पुलिस पर पथराव भी किया। अंततः प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज के साथ आंसू गैस के गोले तक छोड़ने पड़े।

दरअसल, स्कूल प्रशासन की ओर से कोई ठोस रुख नहीं अपनाये जाने से अभिभावक नाराज थे। घटना के विरोध में बड़ी संख्या में अभिभावक और स्थानीय लोग स्कूल के गेट पर जमा हो गए और स्कूल की लापरवाही पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे थे। कुछ ही देर में प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक पर उतर आए और नारेबाजी करने लगे। इस दौरान जब पुलिस के जवानों ने भीड़ को हटाने की कोशिश की तो भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया।

पटरियों पर प्रदर्शन के कारण ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा। रेलवे ट्रैक पर जमा लोगों को हटाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े क्योंकि नाराज लोगों और पुलिस के बीच झड़प हो गई थी। इसी क्रम में लोगों ने पुलिस बल पर पथराव भी कर दिया।

सीएम शिंदे बोले – नहीं बख्शे जाएंगे दोषी

इस बीच बदलापुर की घटना पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, ‘मैंने इस मामले को गंभीरता से लिया है। इसकी जांच के लिए एसआईटी का गठन हो चुका है और हम उस स्कूल के खिलाफ भी काररवाई करने जा रहे हैं, जहां यह घटना हुई थी। मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।’

डिप्टी सीएम फडणवीस ने दिया SIT गठित करने का आदेश

वहीं महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले में एक SIT गठित करने का आदेश दिया है। एसआईटी को आईजी रैंक की सीनियर आईपीएस अफसर आरती सिंह लीड करेंगी। यह टीम बदलापुर मामले की जांच करेगी। इसके साथ ही ठाणे के पुलिस कमिश्नर को इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाने के लिए प्रस्ताव देने को कहा गया है। ताकि, आरोपितों के खिलाफ सख्त काररवाई की जा सके।

प्रिंसिपल, क्लास टीचर और पुलिस इंस्पेक्टर पर भी काररवाई

इस मामले में स्कूल प्रबंधन ने प्रिंसिपल और क्लास टीचर को निलंबित कर दिया है। साथ ही पुलिस इंस्पेक्टर शुभदा शितोले के खिलाफ भी काररवाई करते हुए उनका ट्रांसफर कर दिया गया। उन पर अभिभावकों ने काररवाई में ढिलाई बरतने का आरोप लगाया था। इस मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होने की बात कही गई है।

स्कूल के सफाईकर्मी ने की थी नर्सरी की बच्चियों से छेड़खानी

प्राप्त जानकारी के अनुसार बदलापुर के आदर्श स्कूल में साढ़े तीन साल की दो छात्राओं के साथ सफाईकर्मी ने छेड़खानी की थी। हालांकि, आरोपित अक्षय शिंदे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके बावजूद लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code