पेरिस ओलम्पिक हॉकी : कप्तान हरमनप्रीत के गोल से भारत ने अर्जेंटीना को बराबरी पर रोका
पेरिस, 29 जुलाई। कप्तान हरमनप्रीत सिंह एक बार फिर अंतिम क्षणों में संकटमोचक साबित हुए, जिनके इकलौते गोल से भारत सोमवार को यहां पेरिस ओलम्पिक खेलों के पूल बी हॉकी मैच में अर्जेंटीना को 1-1 की बराबरी पर रोक सका।
खेल समाप्ति से एक मिनट पूर्व हरमनप्रीत ने दागा बराबरी का गोल
यवेस-डु-मनोइर स्टेडियम में खेले गए दिन के अंतिम मैच के दूसरे क्वार्टर में अर्जेंटीना ने बढ़त ले ली, जब फारवर्ड लुकास मार्टिनेज की मदद से लॉस लियोन ने 22वें मिनट में गोल कर लिया। गनीमत रही कि हरमनप्रीत सिंह ने 59वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर की मदद से गोल दागकर रिकॉर्ड आठ बार के पूर्व चैम्पियन भारत की हार बचाई।
An intense battle ends in a draw after Captain Harmanpreet Singh scores in the second last minute of the game. 🏑🇮🇳
After a series of Penalty Corners, Harmanpreet scored in the 4th attempt – Argentinian Goalkeeper had no chance to stop the ball which ended in the Top left Corner.… pic.twitter.com/dbIQ3ZOtFQ— Hockey India (@TheHockeyIndia) July 29, 2024
उल्लेखनीय है कि पहले मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भी भारत ने पिछड़ने के बाद वापसी की थी और हरमनप्रीत ने खेल समाप्ति से एक मिनट पूर्व पेनाल्टी स्ट्रोक भुनाने के साथ दल की 3-2 से जीत सुनिश्चित की थी।
गोली पीआर श्रीजेश ने एक पेनाल्टी स्ट्रोक भी बचाया
देखा जाए तो भारत से एक पायदान ऊपर यानी एफआईएच विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज अर्जेंटीना के पास तीसरे क्वार्टर में दो गोल की बढ़त बनाने का मौका था। हालांकि, माइको कैसेला शुथ ने पेनाल्टी स्ट्रोक को पीआर श्रीजेश ने गोल से दूर रखा।
भारत ने इस मुकाबले में 55-45 पजेशन अपने पास रखा जबकि 17 आक्रामक सर्कल पेनेट्रेशन भी किए, जो अर्जेंटीना से चार अधिक हैं। लेकिन टोक्यो 2020 के कांस्य पदक विजेताओं के लिए अर्जेंटीना के गोलकीपर टॉमस सैंटियागो को चकमा देना मुश्किल हो गया, जिन्होंने सात बचाव किए।
बेल्जियम व ऑस्ट्रेलिया के पीछे भारत ग्रुप बी में तीसरे स्थान पर
कुल मिलाकर देखें तो बराबरी का मुकाबला खेलने के कारण भारत को दो अंकों का नुकसान हुआ और अब वह ग्रुप बी में चार अंकों के साथ गत चैम्पियन बेल्जियम व ऑस्ट्रेलिया के पीछे तीसरे स्थान पर है। बेल्जियम व ऑस्ट्रेलिया के दो-दो जीत से छह-छह अंक हैं। दिन के एक अन्य मैच में ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को 2-1 से मात दी। दोनों ग्रुपों से शीर्ष चार-चार टीमें क्वार्टरफाइनल में पहुंचेंगी।
A quick look at the Points table in Pool B after the India🇮🇳 vs Argentina🇦🇷 game.
India currently in 3rd position. Looking strong. 💪🏽
A positive Goal difference might matter later in the tournament.3️⃣ more important group stage games to go!
Cheer for Team India.🥳… pic.twitter.com/xhh2eGjgzf
— Hockey India (@TheHockeyIndia) July 29, 2024
हरमनप्रीत बोले – फिनिशिंग में सुधार की जरूरत
मैच के बाद कप्तान हरमनप्रीत ने टीम की फिनिशिंग में सुधार पर बल दिया। दरअसल, पूरे मैच के दौरान भारत पर गोल खाने का खतरा मंडराता रहा। वहीं उसकी फारवर्ड लाइन की फिनिशिंग भी अच्छी नहीं रही और अर्जेंटीना के गोलकीपर ने सात बचाव भी किए।
हरमनप्रीत ने कहा, ‘यह एक अच्छी वापसी थी। हम आखिरी सीटी बजने तक लड़ रहे थे, हमारे पास बहुत सारे मौके थे। हमें खुशी है कि हमने गोल किया। हमने कुछ मौके बनाए, लेकिन फिनिशिंग अच्छी नहीं हो पाई। अगले गेम में हमें अपनी फिनिशिंग पर ध्यान देने की जरूरत है। मुझे लगता है कि हम गेंद को बहुत अच्छी तरह से ले जा रहे थे और सर्कल में जगह बना रहे थे। फिनिशिंग होनी चाहिए थी।’
भारत की मंगलवार को आयरलैंड से मुलाकात
भारत मंगलवार को ग्रुप के अपने तीसरे मैच में ऑयरलैंड से खेलेगा, जिसे पहले दोनों मैचों में क्रमशः बेल्जियम (0-2) व ऑस्ट्रेलिया (1-2) से मात खानी पड़ी है। ग्रुप के दो अन्य मैचों में बेल्जियम की ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना की न्यूजीलैंड से टक्कर होगी।