1. Home
  2. हिंदी
  3. राष्ट्रीय
  4. हरियाणा सरकार ने नूंह में 24 घंटे के लिए निलंबित कीं मोबाइल इंटरनेट व एसएमएस सेवाएं
हरियाणा सरकार ने नूंह में 24 घंटे के लिए निलंबित कीं मोबाइल इंटरनेट व एसएमएस सेवाएं

हरियाणा सरकार ने नूंह में 24 घंटे के लिए निलंबित कीं मोबाइल इंटरनेट व एसएमएस सेवाएं

0
Social Share

चंडीगढ़, 21 जुलाई। हरियाणा सरकार ने रविवार शाम छह बजे से अगले 24 घंटे के लिए नूंह में मोबाइल इंटरनेट व बल्क एसएमएस सेवाएं निलंबित कर दी हैं। राज्य सरकार का यह निर्देश पिछले वर्ष हिंसा से प्रभावित ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा से पहले आया है। वहीं नूंह पुलिस ने कहा कि यात्रा को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।

ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा के मद्देनजर राज्य सरकार का फैसला

हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अनुराग रस्तोगी के आदेश के अनुसार जिले में इंटरनेट सेवा रविवार शाम छह बजे से सोमवार शाम छह बजे तक निलंबित रहेगी। आदेश में कहा गया है, ‘जिले में तनाव, परेशानी, आंदोलन, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सार्वजनिक शांति व सौहार्द बिगाड़ने की आशंका है। निलंबन आदेश ह्वाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर आदि जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से ‘गलत सूचना और अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए’ दिया गया है।

पिछले वर्ष VHP की ब्रजमंडल यात्रा के दौरान भड़की उठी थी सांप्रदायिक हिंसा

गौरतलब है कि पिछले वर्ष 31 जुलाई को विश्व हिन्दू परिषद (VHP) द्वारा आयोजित वार्षिक ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हरियाणा के नूंह जिले में मुसलमानों और हिन्दुओं के बीच साम्प्रदायिक हिंसा भड़क उठी थी। भीड़ द्वारा विश्व हिन्दू परिषद के जुलूस को रोकने की कोशिश में दो होमगार्ड मारे गए और कई पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 15 अन्य घायल हो गए थे। उसी दिन शाम तक गुरुग्राम और सोहना से सांप्रदायिक हिंसा की नई घटनाएं सामने आईं।

हिंसा में कम से कम 7 लोगों की जान गई थी, सैकड़ों हुए थे घायल

उसी रात गुरुग्राम में एक मस्जिद पर भीड़ ने हमला किया और उसके नायब इमाम की हत्या कर दी थी। अंतरधार्मिक झड़प के तुरंत बाद कम से कम पांच लोग मारे गए और कई घायल हो गए थे। तीन अगस्त 2023 तक राज्य में तनावपूर्ण स्थिति के बीच कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code