पीएम मोदी का सोशल मीडिया मंच X पर जलवा बरकरार : फॉलोअर्स 10 करोड़ के पार, टेलर स्विफ्ट से भी आगे निकले
नई दिल्ली, 14 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जलवा बरकरार है। इस क्रम में एक्स (जिसे पूर्व में ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर पीएम मोदी के फॉलोअर्स 10 करोड़ (100 मिलियन) के पार पहुंच गए हैं। इस मामले में उन्होंने अमेरिका की पॉपुलर सिंगर और सॉन्ग राइटर टेलर स्विफ्ट को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि वह अब भी अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और टेस्ला के मालिक एलन मस्क से पीछे हैं।
A hundred million on @X!
Happy to be on this vibrant medium and cherish the discussion, debate, insights, people’s blessings, constructive criticism and more.
Looking forward to an equally engaging time in the future as well. pic.twitter.com/Gcl16wsSM5
— Narendra Modi (@narendramodi) July 14, 2024
बराक ओबामा और एलन मस्क अब भी पीएम मोदी से आगे
पीएम मोदी के एक्स हैंडल ने पिछले तीन वर्षों में लगभग 30 मिलियन उपयोगकर्ताओं की प्रभावशाली वृद्धि दर्ज की है। ऐसा कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के एक्स पर फॉलोअर्स अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की, इतालवी प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी और कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो जैसे विश्व नेताओं के फॉलोअर्स की तुलना में काफी आगे है।
𝐍𝐨 𝐨𝐧𝐞 𝐜𝐨𝐦𝐞𝐬 𝐜𝐥𝐨𝐬𝐞.
Followers & popularity numbers of the entire INDI Alliance leadership fells flat when compared to PM Modi. pic.twitter.com/bg2zfmpKH5
— BJP (@BJP4India) July 14, 2024
जो बाइडेन सहित अन्य कई वैश्विक नेता पीएम मोदी से काफी पीछे
पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (38.1 मिलियन फॉलोअर्स), दुबई के शासक शेख मोहम्मद (11.2 मिलियन फॉलोअर्स), पोप फ्रांसिस (18.5 मिलियन फॉलोअर्स), कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो (6.5 मिलियन फॉलोअर्स), इतालवी प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी (2.4 मिलियन फॉलोअर्स) और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (6,433 फॉलोअर्स) जैसे विश्व के अन्य नेताओं से काफी आगे हैं।
𝐈𝐧 𝐚 𝐥𝐞𝐚𝐠𝐮𝐞 𝐨𝐟 𝐡𝐢𝐬 𝐨𝐰𝐧.
PM Modi is miles ahead of any global leader in terms of popularity on micro blogging site X! pic.twitter.com/Ya8PES1Lxi
— BJP (@BJP4India) July 14, 2024
सीएम योगी ने पीएम मोदी को दी बधाई
इस बीच सोशल मीडिया साइट एक्स पर पीएम मोदी के फॉलोअर्स की संख्या 100 करोड़ के पार होने पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें बधाई दी है। उन्होंने X पर एक पोस्ट में कहा, ‘विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सोशल मीडिया प्लेटफार्म (X) पर 100 मिलियन फॉलोअर्स की संख्या समाज के हर वर्ग के मध्य उनकी लोकप्रियता, विश्वसनीयता और स्वीकार्यता की एक झांकी है।’
विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के सोशल मीडिया प्लेटफार्म (X) पर 100 मिलियन फॉलोअर्स की संख्या समाज के हर वर्ग के मध्य उनकी लोकप्रियता, विश्वसनीयता और स्वीकार्यता की एक झांकी है।
निःसंदेह आपके प्रेरणादायक व्यक्तित्व और लोकनिष्ठ… pic.twitter.com/fVdv0uUbmw
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 14, 2024
सीएम योगी ने कहा, ‘निःसंदेह आपके प्रेरणादायक व्यक्तित्व और लोकनिष्ठ कार्यशैली ने कोटि-कोटि जनों की भावनाओं को स्पर्श किया है। आमजन से आपका सीधा संवाद उनके जीवन में सकारात्मक और व्यापक परिवर्तन का माध्यम बना है। अटूट जन विश्वास और अपार लोक समर्थन को व्यक्त करती इस आत्मीय पूंजी के लिए हार्दिक बधाई प्रधानमंत्री जी!!’