प्रोविडेंस (जॉर्जटाउन, गयाना), 26 जून। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ ICC टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल मैच से पहले बुधवार को गयाना पहुंच गई है। दोनों टीमों के बीच दूसरा सेमीफाइनल प्रोविडेंस स्टेडियम में गुरुवार को भारतीय समयानुसार रात्रि आठ बजे से खेला जाना है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक छोटी सी क्लिप शेयर की, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा सहित अन्य खिलाड़ी सेमीफाइनल मैच से पहले गयाना पहुंचे। जॉर्जटाउन एयरपोर्ट पर प्रशंसकों के एक समूह ने मेन इन ब्लू का स्वागत किया।
St. Lucia ✅#TeamIndia have reached Guyana ✈️ for the Semi-final clash against England! 👍 👍#T20WorldCup | #INDvENG pic.twitter.com/p4wqfZ4XUw
— BCCI (@BCCI) June 26, 2024
बीसीसीआई ने वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, ‘टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के लिए गुयाना पहुंच गई है।’ टी20 विश्व कप 2024 में भारत शानदार फॉर्म में है। मेन इन ब्लू अब भी इस मार्की इवेंट में अजेय हैं। रोहित शर्मा की टीम ऑस्ट्रेलिया को 27 रनों से हराने के बाद इस मैच में उतरेगी।’
भारत 19 माह पहले टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारा था
वहीं इंग्लैंड की टीम भी सेमीफाइनल के लिए गयाना पहुंच गई। इंग्लैंड क्रिकेट ने जॉर्जटाउन के लिए विमान में सवार होते ही एक पोस्ट किया, जिसमें संदेश था ‘निश्चित रूप से इंग्लैंड सेमीफाइनल में है।’ आखिरी बार भारत और इंग्लैंड के बीच पुरुष टी 20 विश्व कप सेमीफाइनल में मुकाबला 19 महीने पहले एडिलेड में हुआ था। 10 नवम्बर, 2022 को खेले गए उस मैच में जोस बटलर और एलेक्स हेल्स के बीच उल्लेखनीय ओपनिंग साझेदारी ने इंग्लैंड को 10 विकेट से जीत दिलाई थी।
Definitely England in the semi-finals ✈️
🔜 Guyana #EnglandCricket | #ENGvIND pic.twitter.com/mMELo4t92Q
— England Cricket (@englandcricket) June 25, 2024
2013 के बाद से कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है टीम इंडिया
गौरतलब है कि भारत ने 2007 के बाद से टी20 विश्व कप नहीं जीता है। प्रतियोगिता का वह पहला संस्करण दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था, जब महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली टीम इंडिया ने फाइनल में पाकिस्तान को शिकस्त दी थी। भारतीय टीम ने आखिरी बार कोई आईसीसी ट्रॉफी 2013 में जीती थी, जब उसने इंग्लैंड में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया था।
द.अफ्रीका-अफगानिस्तान के बीच टरूबा में खेला जाएगा पहला सेमीफाइनल
वहीं भारत के अलावा प्रतियोगिता के मौजूदा संस्करण के दूसरे अजेय दल दक्षिण अफ्रीका को टराबू के ब्रॉयन लारा स्टेडियम में आज रात (भारतीय समयानुसार गुरुवार को सुबह छह बजे) अफगानिस्तान पहले सेमीफाइनल में चुनौती देगा। पहली बार सेमीफाइनल खेलने के लिए अफगानिस्तान सुपर-8 चरण में शक्तिशाली ऑस्ट्रेलिया पर हैरतंगेज जीत हासिल करने के साथ उसे स्पर्धा से बाहर कर चुका है।