भाजपा के भर्तृहरि महताब लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर नियुक्त, नए सदस्यों को दिलाएंगे शपथ
नई दिल्ली, 20 जून। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद भर्तृहरि महताब को लोकसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने एक्स पर यह जानकारी दी। प्रोटेम स्पीकर के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन शुरू करने से पहले 66 वर्षीय भर्तृहरि महताब राष्ट्रपति मुर्मू के सामने शपथ लेंगे। उनकी भूमिका नवनिर्वाचित सांसदों के शपथ ग्रहण की देखरेख करना होगी।
18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होगा
उल्लेखनीय है कि 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होने जा रहा है। नवनिर्वाचित सदस्य 24-25 जून को शपथ लेंगे जबकि लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव 26 जून को होना है।
वहीं सात बार के सांसद भर्तृहरि महताब की बात करें तो भाजपा में शामिल होने के लिए उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले बीजू जनता दल (बीजद) छोड़ दिया था। उन्होंने कटक से 57,000 से अधिक मतों से लोकसभा चुनाव जीता।
किरेन रिजिजू ने पोस्ट में लिखा, ‘राष्ट्रपति ने श्री भर्तृहरि महताब, सदस्य, लोकसभा को संविधान के अनुच्छेद 95(1) के तहत प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया, ताकि वह अध्यक्ष के चुनाव तक अध्यक्ष के कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।’ रिजिजू ने यह भी कहा, ‘राष्ट्रपति को संविधान के अनुच्छेद 99 के तहत लोकसभा के सदस्य श्री सुरेश कोडिकुन्निल, श्री थलिक्कोट्टई राजुथेवर बालू, श्री राधा मोहन सिंह, श्री फग्गन सिंह कुलस्ते और श्री सुदीप बंद्योपाध्याय को अध्यक्ष के चुनाव तक 18वीं लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने/प्रतिज्ञान कराने में प्रोटेम स्पीकर की सहायता करने के लिए नियुक्त करते हुए प्रसन्नता हो रही है।’
प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, ‘परंपरा के अनुसार, जिस सांसद ने अधिकतम कार्यकाल पूरा किया है, उसे पहले दो दिनों के लिए प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया जाता है, जब सभी नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई जाती है।’
जयराम बोले – प्रोटेम स्पीकर के हकदार थे कांग्रेस सांसद कोडिकुन्निल सुरेश
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, ’18वीं लोकसभा में सबसे वरिष्ठ सांसद कोडिकुन्निल सुरेश (कांग्रेस) और वीरेंद्र कुमार (भाजपा) हैं, जो अब अपना आठवां कार्यकाल पूरा कर रहे हैं। बाद वाले अब केंद्रीय मंत्री हैं और इसलिए यह उम्मीद की जा रही थी कि कोडिकुन्निल सुरेश प्रोटेम स्पीकर होंगे। इसके बजाय, सात बार के सांसद भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है। वह छह बार बीजद के सांसद रहे और अब भाजपा के सांसद हैं।’