1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. काशी की जनता से बोले पीएम मोदी – ‘अब तो मां गंगा ने भी जैसे मुझे गोद ले लिया है, मैं यहीं का हो गया हूं’
काशी की जनता से बोले पीएम मोदी – ‘अब तो मां गंगा ने भी जैसे मुझे गोद ले लिया है, मैं यहीं का हो गया हूं’

काशी की जनता से बोले पीएम मोदी – ‘अब तो मां गंगा ने भी जैसे मुझे गोद ले लिया है, मैं यहीं का हो गया हूं’

0
Social Share

वाराणसी, 17 जून। तीसरी बार देश की सत्ता संभालने के बाद मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी का जनता का हृदय से आभार व्यक्त किया। सेवापुरी विधानसभा स्थित मेहंदीगंज में आयोजित किसान सम्मान सम्मेलन के दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, ‘बाबा विश्वनाथ और मां गंगा के आशीर्वाद से, काशीवासियों के असीम स्नेह से, मुझे तीसरी बार देश का प्रधान सेवक बनने का सौभाग्य मिला है। काशी के लोगों ने मुझे लगातार तीसरी बार अपना प्रतिनिधि चुनकर धन्य कर दिया है। अब तो मां गंगा ने भी जैसे मुझे गोद ले लिया है, मैं यहीं का हो गया हूं।’

9.26 करोड़ किसानों के खातों में ट्रांसफर की 20 हजार करोड़ की निधि

प्रधानमंत्री मोदी ने किसान सम्मान सम्मेलन के दौरान पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों के खातों में लगभग 20,000 करोड़ की 17वीं किस्त जारी की और स्वयं सहायता समूहों की 30 हजार से अधिक महिलाओं को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया।

‘देश की जनता ने इस बार वाकई अभूतपूर्व जनादेश दिया है

पीएम मोदी ने कहा, ‘इस चुनाव में देश के लोगों ने जो जनादेश दिया है, वो वाकई अभूतपूर्व है। इस जनादेश ने एक नया इतिहास रचा है। दुनिया के लोकतांत्रिक देशों में ऐसा बहुत कम ही देखा गया है कि कोई चुनी हुई सरकार लगातार तीसरी बार वापसी करे, लेकिन इस बार भारत की जनता ने ये भी करके दिखाया है। ऐसा भारत में 60 साल पहले हुआ था।’

आपके सपनों और संकल्पों को पूरा करने के लिए हर प्रयास करूंगा

उन्होंने कहा, ये बहुत बड़ी विक्ट्री है, ये बहुत बड़ी विजय है और बहुत बड़ा विश्वास है। आपका ये विश्वास मेरी बहुत बड़ी पूंजी है। आपका ये विश्वास मुझे लगातार आपकी सेवा के लिए, देश को नई ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा देता है। मैं दिन-रात ऐसे ही मेहनत करूंगा, आपके सपनों और संकल्पों को पूरा करने के लिए हर प्रयास करूंगा।’

किसान, नौजवान, नारीशक्ति और गरीब विकसित भारत के मजबूत स्तंभ

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैंने किसान, नौजवान, नारीशक्ति और गरीब को विकसित भारत का मजबूत स्तंभ माना है। अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत मैंने इन्हीं के सशक्तिकरण से की है। सरकार बनते ही सबसे बड़ा किसान और गरीब परिवारों से जुड़ा फैसला लिया गया है। देश में गरीब परिवारों के लिए 3 करोड़ नए घर बनाने हों या फिर पीएम किसान सम्मान निधि को आगे बढ़ाना हो… ये फैसले करोड़ों-करोड़ों लोगों की मदद करेंगे।’

तीन करोड़ बहनों को लखपति बनाने के तरफ उठाया गया बहुत बड़ा कदम

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘थोड़ी देर पहले ही देशभर के करोड़ों किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि के 20 हजार करोड़ रुपये पहुंचे हैं। आज तीन करोड़ बहनों को लखपति बनाने के तरफ भी बहुत बड़ा कदम उठाया गया है। कृषि सखी के रूप में बहनों की नई भूमिका उन्हें सम्मान और आय के नए साधन दोनों सुनिश्चित करेगी। आज 30 हजार से अधिक सहायता समूहों को कृषि सखी के रूप में प्रमाण पत्र दिए गए हैं। अभी 12 राज्यों में ये योजना शुरू हुई है। आने वाले समय में पूरे देश में हजारों समूहों को इससे जोड़ा जाएगा।’

हेरिटेज सिटी काशी ने अर्बन डेवलमेंट का नया अध्याय लिखा

पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारी काशी संस्कृति की राजधानी रही है। हमारी काशी ज्ञान की राजधानी रही है। हमारी काशी सर्वविद्या की राजधानी रही है। लेकिन इन सबके साथ-साथ काशी एक ऐसी नगरी बनी है, जिसने सारी दुनिया को ये दिखाया है कि हेरिटेज सिटी भी अर्बन डेवलमेंट का नया अध्याय लिख सकती है। विकास भी और विरासत भी… का मंत्र भी काशी में हर जगह दिखाई दे रहा है।’

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान, भगीरथ चौधरी, उप मुख्यमंत्रीद्वय केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, विधान परिषद के सदस्य और यूपी भाजपा के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, प्रदेश सरकार के अन्य मंत्रीगण व जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

मां गंगा-बाबा विश्वनाथ का भी करेंगे दर्शन

इसके पूर्व बाबतपुर स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी सहित अन्य नेताओं ने पीएम मोदी की अगवानी की। किसान सम्मेलन में भागीदारी के बाद पीएम मोदी शहर के मध्य से जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर बाबा भोलेनाथ दरबार में शीश नवाएंगे। साथ ही दशाश्वमेध पर मां गंगा का विशेष दर्शन-आरती में भी शामिल होंगे। बरेका स्थित विशिष्ट अतिथिक गृह में रात्रि विश्राम के बाद पीएम मोदी 19 जून की सुबह बिहार के लिए रवाना होंगे।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code