घरेलू शेयर बाजार की चमक फिर लौटी, सेंसेक्स और निफ्टी 3 फीसदी से ज्यादा उछले
मुंबई, 5 जून। लोकसभा चुनाव परिणाम उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहने से मंगलवार को पिछले चार वर्षों में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट देखने के बाद घरेलू शेयर बाजार की चमक फिर लौटी। इस क्रम में बुधवार को दोनों संवेदी सूचकांक तीन फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी के साथ बंद हुए।
राजनीतिक स्तर पर स्थिरता सुनिश्चित होने के साथ बाजार उभरा
शेयर बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि राजनीतिक स्तर पर स्थिरता सुनिश्चित होने के साथ बाजार में चौतरफा लिवाली से तेजी लौटी। हालांकि, सभी की नजर सरकार के गठन और इस सप्ताह पेश होने वाली मौद्रिक नीति पर होगी। खैर, आज दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) ने जहां 2,300 अंकों से अधिक की छलांग लगाई वहीं निफ्टी (Nifty) भी 735 अंकों के लाभ में रहा।
सेंसेक्स 2,303.19 अंकों की बढ़त के साथ बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 2,303.19 अंक यानी 3.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74,382.24 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 2,455.77 अंक तक चढ़ गया था। सेंसेक्स में शामिल 30 कम्पनियों में 29 के शेयर लाभ में रहे जबकि सिर्फ एक में गिरावट रही।
निफ्टी में शामिल सभी 50 कम्पनियों के शेयर लाभ में रहे
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 735.85 अंक यानी 3.36 प्रतिशत उछलकर 22,620.35 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, एक समय यह 785.9 अंक तक चढ़ गया था। निफ्टी में शामिल सभी 50 कम्पनियों के शेयर लाभ में रहे।
बैंक, वाहन तथा पेट्रोलियम कम्पनियों के शेयरों में ज्यादा तेजी
बैंक, वाहन तथा पेट्रोलियम कम्पनियों और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भारी लिवाली से बाजार में तेजी देखने को मिली। इंडसइंड बैंक सात प्रतिशत से अधिक लाभ में रहा। इसके अलावा टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और जेएसडब्ल्यू स्टील भी प्रमुख रूप से बढ़त में रहे।
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में जबकि जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख रहा। अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त में रहा था।
इस बीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77.61 डॉलर प्रति बैरल रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 12,436.22 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।