1. Home
  2. हिंदी
  3. चुनाव
  4. यूपी में मतगणना जारी: पीएम मोदी और राजनाथ समेत 851 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज
यूपी में मतगणना जारी: पीएम मोदी और राजनाथ समेत 851 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज

यूपी में मतगणना जारी: पीएम मोदी और राजनाथ समेत 851 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज

0
Social Share

लखनऊ, 4 जून। उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीट और चार विधानसभा सीट के उप चुनाव की मतगणना का काम मंगलवार सुबह आठ बजे त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरु हो गया। मतगणना 68 जिलों में कुल 81 स्थानों पर सुबह आठ बजे शुरु हुयी और दस बजे तक रुझान मिलने की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी,केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी समेत 851 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।

निर्वाचन आयोग के अनुसार मतगणना केंद्र की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के मद्​देनजर मतगणना स्थल पर 93 हजार से अधिक पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही सीएपीएफ और पीएसी की कंपनियों को भी तैनात किया गया है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर प्रसारित भ्रामक खबरों, अफवाहों के खण्डन एवं सत्यता की जानकारी कर कार्रवाई के लिए हर कमिश्नरेट/जिले में सोशल मीडिया टीम द्वारा 24 घंटे मॉनीटरिंग की जा रही है।

मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए 81 स्थानों पर 160 उपायुक्त/अपर पुलिस अधीक्षक, 476 सहायक पुलिस आयुक्त/पुलिस उपाधीक्षक, 2248 निरीक्षक, 12883 उपनिरीक्षक, 20876 महिला आरक्षी, 50697 आरक्षी और 6149 होमगार्ड्स को तैनात किया गया है। इसके साथ ही सीएपीएफ की 145 और पीएसी की 102 कंपनियां तैनात की गयी हैं।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से मतगणना केन्द्र की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। इसके तहत प्रथम घेरे (इनरमोस्ट कार्डन) की सुरक्षा सीएपीएफ, द्वितीय घेरे (इनर कार्डन) की सुरक्षा पीएसी/जनपदीय पुलिस बल और तृतीय घेरे (आउटर कार्डन) की सुरक्षा व्यवस्था जनपदीय पुलिस बल के साथ अन्य अनुपूरक बलों द्वारा सुनिश्चित की गयी है। तृतीय घेरे (आउटर कार्डन) के 100 मीटर दूरी का दायरा स्टेरीलीज रखा गया है।

इसके अलावा आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए अग्निशमन, एम्बुलेंस, चिकित्सा दल एवं अतिरिक्त क्यूआरटी के साथ रिजर्व टीमों की व्यवस्था की गयी है। इतना ही नहीं प्रदेश के विभिन्न जिलों के संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस और रिजर्व क्यूआरटी टीमों को लगाया गया है। वहीं इन स्थानों पर यूपी 112 के पीआरवी वाहन लगातार पेट्रोलिंग करेंगे। डीजीपी ने बताया कि भीषण गर्मी और हीट वेव को देखते हुए मतगणना स्थल पर पर्याप्त पीने के पानी, छाया आदि के प्रबन्ध सुनिश्चित किये गये हैं।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code