ICC टी20 विश्व कप का रंगारंग उद्घाटन : संयुक्त मेजबान USA ने पहले मैच में कनाडा को 7 विकेट से दी मात
डलास, 2 जून। अमेरिकी शहर डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में शनिवार की शाम (भारतीय समयानुसार रविवार की सुबह) ICC पुरुष T20 विश्व कप 2024 क्रिकेट टूर्नामेंट के 9वें संस्करण का रंगारंग उद्घाटन हुआ। इसके बाद खेले गए रनों की बारिश वाले उद्घाटन मैच में संयुक्त मेजबान संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) ने कनाडा 14 गेंदों के शेष रहते कनाडा को सात विकेट से हरा कर शीर्ष स्तर की क्रिकेट में शानदार शुरुआत की।
ग्रुप ए के इस मैच में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य कनाडा ने पांच विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए। कठिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमेरिकी टीम ने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ एरोन जोंस (नाबाद 94 रन, 40 गेंद, 10 छक्के, चार चौके) व एंड्रीज गौस (65 रन, 46 गेंद, तीन छक्के, सात चौके की तूफानी पारियों की मदद से 17.4 ओवरों में तीन विकेट पर 197 रन बना लिए।
A marathon 131-run stand between Aaron Jones and Andries Gous power USA to an opening day victory over Canada 👊#T20WorldCup | 📝 #USAvCAN: https://t.co/BbjYcQaW0X pic.twitter.com/H1u4guU3su
— T20 World Cup (@T20WorldCup) June 2, 2024
एरोन जोंस व एंड्रीज गौस ने 58 गेंदों पर जोड़े 131 रन
न्यूयॉर्क में जन्मे जोंस ने जहां आक्रमक बल्लेबाजी से प्रभावित किया वहीं गौस ने भी बेहतरीन पारी खेली। अमेरिका ने 42 रन तक दो विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद गौस व जोंस तीसरे विकेट के लिए 58 गेंदों पर 131 रनों की साझेदारी कर दी, जिससे अमेरिका आसानी से लक्ष्य हासिल करने में सफल रहा।
Aaron Jones' blistering knock of 94* from only 40 balls bags him the @Aramco POTM award 🌟#USAvCAN | #T20WorldCup pic.twitter.com/3gi3PwiYyL
— T20 World Cup (@T20WorldCup) June 2, 2024
इससे पहले नवनीत धालीवाल (61 रन, 44 गेंद, तीन छक्के, छह चौके) और एरोन जॉनसन (23 रन, 16 गेंद, पांच चौके) ने कनाडा को आक्रामक शुरुआत दिलाई। इसके बाद निकोलस किर्टन ने 31 गेंदों पर 51 रन (दो छक्के, तीन चौके) बनाकर उसे चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।
Half-century in the #T20WorldCup opener.
A @MyIndusIndBank milestone to remember for Navneet Dhaliwal 🙌#USAvCAN | 📝 https://t.co/kkL7mKLZsH pic.twitter.com/CBil9Qa54B
— T20 World Cup (@T20WorldCup) June 2, 2024
मुंबई में जन्मे बाएं हाथ के स्पिनर हरमीत सिंह ने छठे ओवर में जॉनसन को आउट करके टूर्नामेंट का पहला विकेट लिया। धालीवाल को हालांकि किर्टन के रूप में अच्छा साथी मिला। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े। न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर कोरी एंडरसन ने धालीवाल को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। विकेटकीपर श्रेयस मोव्वा ने 16 गेंदों पर 32 रन (दो छक्के, दो चौके) बनाकर रन गति धीमी नहीं पड़ने दी।
वेस्टइंडीज व USA की संयुक्त मेजबानी में हो रहा टूर्नामेंट
उल्लेखनीय है कि टी20 विश्व कप 2024 की संयुक्त मेजबानी वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका कर रहे हैं। वेस्टइंडीज जहां दूसरी बार टी20 विश्व कप की मेजबानी कर रहा है वहीं अमेरिका को पहली बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपी गई है।
मौजूदा संस्करण में 20 टीमें कर रहीं जोर आजमाइश
T20 विश्व कप के मौजूदा संस्करण में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही है। प्रतिभागी टीमों को पांच-पांच टीमों के चार समूहों में विभाजित किया गया है। पहले राउंड के बाद आठ टीमें सुपर 8 राउंड में जाएंगी, जिसका मतलब है कि प्रत्येक समूह से शीर्ष दो टीमें सुपर 8 राउंड में टीमों को दो समूहों में बांटा जाएगा। इसके बाद, इन समूहों से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।
ग्रुप ए में है भारत
भारत और पाकिस्तान को आयरलैंड, कनाडा और अमेरिका के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। ग्रुप बी में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड और ओमान को रखा गया है। ग्रुप सी में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, पापुआ न्यू गिनी और युगांडा हैं जबकि ग्रुप डी में दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड और नेपाल शामिल हैं। सभी मुकाबले वेस्टइंडीज और अमेरिका के नौ स्टेडियमों में खेले जाएंगे।
लीग चरण में जीत के लिए एक टीम को दो अंक मिलेंगे। यदि कोई मैच रद हो जाता है और कोई परिणाम संभव नहीं है, तो टीमें एक-एक अंक बांट लेंगी। यदि कोई मैच बराबरी पर समाप्त होता है, तो सुपर ओवर जीतने वाली टीम को दो अंक दिए जाएंगे। यदि टीमें समान अंक प्राप्त करती हैं, तो नेट रन रेट का उपयोग टाईब्रेकर के रूप में किया जाएगा।
वेस्टइंडीज व पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला जाएगा दूसरा मैच
प्रतियोगिता का दूसरा मैच गयाना में आज पूर्वाह्न 10.30 बजे (भारतीय समयानुसार रविवार रात्रि आठ बजे से) संयुक्त मेजबान वेस्टइंडीज व पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला जाएगा।