झारखंड : पलामू में चुनाव की पूर्व संध्या पर बड़ा धमाका, 3 नाबालिग सहित 4 लोगों की मौत
पलामू, 12 मई। झारखंड के पलामू में रविवार को भीषण विस्फोट में तीन नाबालिग सहित कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विस्फोट मनातू थाना क्षेत्र में कबाड़ डीलर के यहां हुआ। यह जगह राज्य की राजधानी रांची से लगभग 190 किलोमीटर दूर है।
पलामू सहित चार सीटों पर लोकसभा चुनाव की पूर्व संध्या पर हुई इस घटना ने पुलिस प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। पलामू की पुलिस अधीक्षक (एसपी) रीष्मा रमेशन ने मीडिया को बताया, ‘घटना में तीन नाबालिग समेत चार लोगों की मौत हो गई। हम बम विस्फोट की संभावना सहित हर पहलू से घटना की जांच कर रहे हैं।’
राज्यपाल राधाकृष्णन ने जताई संवेदना
झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने पलामू में बम ब्लास्ट मामले पर संवेदना जताई और घायलों के स्वास्थ्य लाभ में लिए कामना की है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स पर लिखा, ‘पलामू जिला के मनातू थाना क्षेत्र के रहेया नौडीहा में विस्फोट की घटना में तीन बच्चे समेत चार लोगों की मृत्यु से मर्माहत हूं। शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’
झारखंड की चार लोकसभा सीटों पर मतदान
इस बीच झारखंड के चार लोकसभा क्षेत्रों – सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू में सोमवार को होने वाले मतदान के लिए भारी सुरक्षा प्रबंध समेत सभी तैयारियां की जा चुकी हैं। एक निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 32.07 लाख महिला मतदाताओं समेत 64.37 लाख से अधिक वोटर राज्य के चार निर्वाचन क्षेत्रों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के पात्र हैं।