जजों के पत्र पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया – ‘मैं किसी भी मंच पर पीएम मोदी से खुली डिबेट के लिए तैयार’
नई दिल्ली, 10 मई। लोकसभा चुनाव के बीच दो पूर्व जजों व देश के एक ख्यातिलब्ध पत्रकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को खुली डिबेट करने का न्योता दिया था। इस निमंत्रण को राहुल गांधी ने स्वीकार करते हुए कहा है कि वह पीएम मोदी किसी भी मंच पर ‘जनता के मुद्दों’ पर डिबेट करने को तैयार हैं।
दरअसल उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति मदन लोकुर व दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति ए. पी. शाह के साथ देश के प्रमुख अंग्रेजी दैनिक ‘द हिन्दू’ के पूर्व संपादक एन. राम ने दोनों नेताओं को पत्र लिखकर उनसे एक गैर-वाणिज्यिक एवं गैर-दलीय मंच पर सार्वजनिक चर्चा में भाग लेने का आग्रह किया है। पत्र में कहा गया है, ‘इस तरह की एक सार्वजनिक चर्चा न केवल लोगों को जागरूक करेगी बल्कि एक स्वस्थ एवं जीवंत लोकतंत्र की असली तस्वीर पेश कर शानदार उदाहरण स्थापित करेगी।’
‘मैं पीएम मोदी को जानता हूं, वो 100% मुझसे डिबेट नहीं करेंगे‘
राहुल गांधी ने कहा, “मैं 100% किसी भी मंच पर प्रधानमंत्री से ‘जनता के मुद्दों’ पर डिबेट करने को तैयार हूं, पर मैं उन्हें जानता हूं, वो 100% मुझसे डिबेट नहीं करेंगे।” राहुल गांधी ने यह भी कहा, ‘यदि पीएम मोदी मेरे साथ डिबेट नहीं करना चाहते तो हमारी पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ डिबेट कर सकते हैं।’
मैं 100% किसी भी मंच पर प्रधानमंत्री से ‘जनता के मुद्दों’ पर डिबेट करने को तैयार हूं,
पर मैं उन्हें जानता हूं, वो 100% मुझसे डिबेट नहीं करेंगे। pic.twitter.com/lxB8AqlzfN
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 10, 2024
दरअसल, शुक्रवार को दिन में लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति ने राहुल गांधी से सवाल किया कि जजों ने प्रधानमंत्री और आपकी डिबेट को लेकर एक चिट्ठी लिखी है। देश के नामी हस्तियों ने आपको पीएम मोदी के साथ डिबेट करने के लिए न्योता दिया है तो क्या आप इसे स्वीकार करते हैं? इस पर राहुल गांधी ने कहा, “मैं 100 % किसी से भी डिबेट करने के लिए तैयार हूं। लेकिन मैं प्रधानमंत्री को जानता हूं, वह मुझसे डिबेट नहीं करेंगे।”