उत्तराखंड : श्रद्धालुओं के लिए शुक्रवार से खुलेंगे केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट
रुद्रप्रयाग, 9 मई। उत्तराखंड में विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट शुक्रवार से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इसके साथ ही प्रदेश में चारधाम यात्रा का शुभारम्भ हो जाएगा। कपाट खुलने के शुभ अवसर पर इन तीर्थधामों को फूलों से सजाया जा रहा है।
चारधाम यात्रा के लिए अब तक 22 लाख से भी अधिक श्रद्धालु करा चुके पंजीकरण
चारधाम यात्रा के लिए अब तक 22 लाख से भी अधिक श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं। यमुनोत्री के लिए 3 लाख 44 हजार से अधिक, गंगोत्री के लिए लगभग 3 लाख 92 हजार श्रद्धालुओं ने पंजीकरण किया है। केदारनाथ धाम के लिए 7 लाख 60 हजार से ज्यादा जबकि बद्रीनाथ धाम के लिए लगभग 6 लाख 60 हजार तीर्थयात्री पंजीकरण करा चुके हैं। साथ ही हेमकुंड साहिब के लिए 45,959 श्रद्धालुओं ने यात्रा के लिए पंजीकरण कराया हैं।
कैबिनेट मंत्री ने डॉ. प्रेमचंद ने 145 बसों को रवाना किया
इस बीच, कैबिनेट मंत्री डॉक्टर प्रेमचंद अग्रवाल ने चारों धाम के लिए 145 बसों को रवाना किया। इन बसों में 4,050 श्रद्धालु पवित्र तीर्थस्थलों की यात्रा करेंगे।
केदारनाथ धाम को 20 कुंतल फूलों से सजाया गया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार सुबह शुभ लग्न पर सात बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। मंदिर को 20 कुंतल फूलों से सजाया गया है। देर शाम तक केदारनाथ में छह हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके थे जबकि पैदल रास्ते पर श्रद्धालुओं का आवागमन जारी था।
गौरी माई मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद विग्रह डोली दोपहर बाद धाम पहुंची
इस बीच गुरुवार को सुबह सात बजे गौरीकुंड स्थित मां गौरी माई मंदिर में भगवान केदारनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की गई। पुजारी शिव शंकर लिंग ने बाबा केदार का अभिषेक कर मां गौरी के साथ आरती उतारी। फिर सेना की बैंड धुनों व भक्तों के जयकारों के बीच बाबा केदार की पंचमुखी चल उत्सव विग्रह डोली ने अपने धाम के लिए प्रस्थान किया। चीरबासा, जंगलचट्टी, भीमबली, रामाबाडा, लिनचौली, छानी कैंप होते हुए बाबा केदार की डोली दोपहर बाद अपने धाम पहुंची।