बंगाल शिक्षक भर्ती ‘घोटाला’: जेल में बंद TMC विधायक को कागजात दाखिल करने के लिए मिली मोहलत
नई दिल्ली, 18 अप्रैल। उच्चतम न्यायालय ने पश्चिम बंगाल में प्राथमिक विद्यालयों के लिए शिक्षकों की भर्ती में कथित अनियमितताओं से संबंधित एक मामले में जेल में बंद तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक माणिक भट्टाचार्य को अपनी जमानत याचिका के पक्ष में कुछ अतिरिक्त कागजात पेश करने के लिए गुरुवार को कुछ मोहलत दी।
न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी और न्यायमूर्ति पंकज मिथल की पीठ ने भट्टाचार्य की ओर से पेश वरिष्ठ वकील सिद्धार्थ लूथरा की दलीलों पर विचार किया कि वह कुछ कागजात रिकॉर्ड के तौर पर दाखिल करना चाहते हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा, ‘‘वह सीबीआई के मुख्य मामले में आरोपी भी नहीं हैं।’’
पीठ ने कहा, ‘‘वरिष्ठ वकील ने कुछ अतिरिक्त दस्तावेज रिकॉर्ड के तौर पर दाखिल करने के लिए समय मांगा है। इसे दो सप्ताह के बाद सूचीबद्ध करें।’’ पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भट्टाचार्य को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पिछले साल 11 अक्टूबर को रात भर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। पलाशीपारा विधानसभा सीट से विधायक भट्टाचार्य को जांच में सहयोग नहीं करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
इससे पहले उच्चतम न्यायालय ने भट्टाचार्य की ओर से ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ दाखिल याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि ईडी की कार्रवाई अवैध नहीं थी। शीर्ष अदालत ने पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले से संबंधित धनशोधन मामले में भट्टाचार्य के बेटे सौविक को 16 फरवरी को जमानत दे दी थी।