गया में विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी, बोले – लालटेन का राज रहता तो मोबाइल की बैटरी भी चार्ज नहीं होती
पटना, 16 अप्रैल। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभाएं कर रही है। पहले चरण में 19 अप्रैल को होने वाली वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के गया में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने सरकार की उपलब्धियों का बयान करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश को मजबूत फैसला लेने वाली सरकार की जरूरत है।
पीएम मोदी ने गया से जीतन राम मांझी और औरंगाबाद से सुशील कुमार सिंह को जिताने की अपील की। उन्होंने मांझी को राजनीति का बड़ा दलित चेहरा बताया और सिंह को भाजपा का वरिष्ठ सांसद बताते हुए दोनों की जीत की अपील की। उन्होंने कहा कि लालटेन का राज रहता तो मोबाइल की बैटरी भी आज चार्ज नहीं होती।
पीएम मोदी ने कहा कि ये वो धरती है, जिसने मगध का ऐश्वर्य देखा है, जिसने बिहार का वैभव देखा है। संयोग से आज जब मैं गया जी आया हूं तो नवरात्रि भी है और आज ही सम्राट अशोक की जयंती भी है। ये चुनाव विकसित भारत, विकसित बिहार के उसी संकल्प का चुनाव है। अभी दो दिन पहले BJP ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है। ऐसा पहली बार है, जब किसी पार्टी के संकल्प पत्र को गारंटी कार्ड बोला जा रहा है। क्योंकि 10 वर्षों में सबने देखा है कि मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की भी गारंटी।