1. Home
  2. हिन्दी
  3. चुनाव
  4. आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी पर रोड शो के दौरान पथराव, माथे पर लगी हल्की चोट
आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी पर रोड शो के दौरान पथराव, माथे पर लगी हल्की चोट

आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी पर रोड शो के दौरान पथराव, माथे पर लगी हल्की चोट

0
Social Share

विजयवाड़ा, 13 अप्रैल। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और वाईएसआर कांग्रेस के मुखिया जगन मोहन रेड्डी पर शनिवार को एक रोड शो के दौरान पथराव हो गया। विजयवाड़ा में ‘मेमंथा सिद्धम’ बस यात्रा के दौरान जगन मोहन जब लोगों का अभिवादन कर रहे थे, तभी एक पत्थर से उनकी बाईं भौंह पर चोट लग गई। सीएम जगन के बगल में खड़े विधायक वेल्लमपल्ली की भी बाईं आंख में चोट लगी है।

बस में जगन मोहन को डॉक्टरों ने तुरंत प्राथमिक उपचार दिया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्होंने अपनी बस यात्रा जारी रखी। इसके बाद सीएम जगन अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उनकी चोट की जांच की और घाव पर टांके लगाने से पहले एनेस्थीसिया दिया।

डॉक्टरों ने सीएम को थोड़ा आराम करने की सलाह दी है। इलाज के बाद सीएम जगन केसरपल्ले प्रवास स्थल के लिए रवाना हुए। वहीं, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने रविवार को बस यात्रा पर रोक लगाने की घोषणा की है। पार्टी ने कहा कि वह अगला कार्यक्रम रविवार को जारी करेगी। साथ ही वाईएसआरसीपी के नेताओं ने इस हमले को लेकर TDP पर आरोप लगाए हैं।

पीएम मोदी ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की

इस बीच सीएम जगन मोहन पर पथराव की खबर सामने आने के बाद पीएम मोदी ने भी X पर पोस्ट कर उनके जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की। पीएम ने लिखा, ‘मैं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं।

आंध्र प्रदेश में चौथे चरण में चुनाव

उल्लेखनीय है कि आंध्र प्रदेश की लोकसभा 25 सीटों के लिए चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग होगी। इसमें अराकू, श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखापट्टनम, अनकापल्ली, काकिनाड़ा, अमलापुरम, राजमुंदरी, नरसापुरम, एलुरु, मछलीपट्टनम, विजयवाड़ा, गुंटूर, नरसारावपेट, बापटला, ओंगोल, नांदयाल, कर्नूलु, अनंतपुर, हिंदूपुर, कडपा, नेल्लोर, तिरुपति (आरक्षित), राजमपेट और चित्तूर की सीटें शामिल हैं।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code