आईपीएल-17 : सैम करेन व लिविंग्स्टोन ने दिलाई पंजाब किंग्स को जीत, दिल्ली कैपिटल्स 4 विकेट से परास्त
मोहाली, 23 मार्च। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स की भांति पंजाब किंग्स ने भी घरेलू मैदान पर अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया और टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) के दूसरे दिन दिल्ली कैपिटल्स को चार विकेट से हराकर अपना खाता खोल लिया।
मुल्लांपुर दाखा स्थित महाराजा यादविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य दिल्ली कैपिटल्स ने बल्लेबाजों की छिटपुट पारियों से नौ विकेट पर 174 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। जवाब में पंजाब किंग्स ने 19.2 ओवरों में छह विकेट पर 177 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
A win to start off ✅
Sam Curran & Liam Livingstone guide @PunjabKingsIPL to a 4️⃣ wicket victory over #DC
Scorecard ▶️ https://t.co/ZhjY0W03bC#TATAIPL | #PBKSvDC pic.twitter.com/OrH2ZXUIID
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2024
करेन व लिविंगस्टोन के बीच 67 रनों की निर्णायक भागीदारी
दरअसल, इंग्लैंड के दो हरफनमौला खिलाड़ियों – सैम करेन (63 रन, 47 गेंद, एक छक्का, छह चौके) व लिएम लिविंगस्टोन (नाबाद 38 रन, 21 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) ने जरूरत के वक्त उपयोगी पारियां खेल दीं और पांचवें विकेट के लिए उनके बीच 42 गेंदों पर हुई 67 रनों की भागीदारी पंजाब किंग्स के लिए निर्णायक बन गई।
Fine hitting tonight 🤩
Sam Curran and Liam Livingstone were at their best 🙌
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱
Match Updates ▶️ https://t.co/ZhjY0W03bC #TATAIPL | #PBKSvDC pic.twitter.com/TNeuOKF9JN
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2024
हालांकि कप्तान शिखर धवन (22 रन, 16 गेंद, चार चौके) ने जॉनी बेयरस्टो (9) के साथ तेज शुरुआत की और 19 गेंदों पर 34 रन आ गए थे। तभी ईशांत शर्मा ने चौथे ओवर में शिखर को जहां बोल्ड मार दिया वहीं चार गेंद बाद बेयरस्टो रन आउट हो गए। लेकिन करेन ने उतरते ही मामला संभाल लिया। उन्होंने प्रभसिमरन सिंह (26 रन, 17 गेंद, पांच चौके) संग 42 रन जोड़े तो कुलदीप यादव (2-20) की गेंदों पर त्वरित अंतराल पर प्रभसिमरन व जितेश शर्मा (9) के लौटने के बाद लिविंगस्टोन आ जमे।
For his heroics with the bat in the chase for @PunjabKingsIPL, Sam Curran received the Player of the Match award in the #PBKSvDC clash 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/ZhjY0W03bC#TATAIPL pic.twitter.com/4whK9RVVbH
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2024
‘प्लेयर ऑफ द मैच’ सैम करेन व लिविंगस्टोन जिम्मेदारी पूर्वक खेलते हुए पंजाब किंग्स को जीत के करीब ले गए। तभी 19वें ओवर में वामहस्त पेसर खलील अहमद (2-43) ने हलचल पैदा करने की कोशिश की और लगातार गेंदों पर करेन व शशांक सिंह (0) को चलता कर दिया। फिलहाल हरप्रीत ब्रार (नाबाद दो रन) संग मिलकर लिविंगस्टोन ने दल की जीत पक्की कर दी।
‘इंपैक्ट प्लेयर’ अभिषेक पोरल ने दिल्ली को दिया चुनौतीपूर्ण स्कोर
इसके पूर्व लगभग 14 माह बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने वाले ऋषभ पंत की अगुआई में उतरे दिल्ली कैपिटल्स की ओर से एक भी बड़ा स्कोर देखने को नहीं मिला। शाई होप (33 रन, 25 गेंद, दो छक्के, दो चौके) जहां सर्वोच्च स्कोरर रहे वहीं ‘इंपैक्ट प्लेयर’ के रूप में नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे अभिषेक पोरेल (नाबाद 32 रन, 10 गेंद, दो छक्के, चार चौके) ने अंतिम ओवर में 25 रन ठोककर दिल्ली को पौने दो सौ के करीब पहुंचाया।
𝐓𝐡𝐞 𝐈𝐦𝐩𝐚𝐜𝐭 👊
Abhishek Porel delivered and provided the late flourish for @DelhiCapitals 👏 👏
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #PBKSvDC pic.twitter.com/8awvqO712N
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2024
हालांकि दिल्ली कैपिटल्स के शीर्ष क्रम बल्लेबाजों ने उपयोगी अंशदान किया। इस क्रम में ओपनरद्वय डेविड वॉर्नर (29 रन, 21 गेंद, दो छक्के, तीन चौके), मिचेश मार्श (20 रन, 12 गेंद, दो छक्के, दो चौके) व होप के सहयोग से एक समय दिल्ली का स्कोर 10.4 ओवरों में 94 रनों तक जा पहुंचा था। लेकिन दिसम्बर, 2022 में सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद अपना पहला मैच खेल रहे पंत (18 रन, 13 गेंद, दो चौके) और अक्षर पटेल (21 रन, 13 गेंद, एक छक्का, दो चौके) भी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए (7-138)।
खैर, इंपैक्ट प्लेयर के रूप में उतरे वामहस्त बल्लेबाज पोरल टीम प्रबंधन के फैसले पर खरा उतरे। उन्होंने पारी के अंतिम ओवर में हर्षल पटेल (2-47) के खिलाफ तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 25 रन बटोर कर उनका गेंदबाजी विश्लेषण बिगाड़ दिया। अर्शदीप सिंह ने भी 28 रन देकर दो विकेट लिए।
रविवार के मैच : राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स (जयपुर, अपराह्न 3.30 बजे), गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस (अहमदाबाद, शाम7.30 बजे)।