WPL सीजन-2 : शेफाली की तूफानी पारी से दिल्ली कैपिटल्स फाइनल में, अंतिम लीग मैच में गुजरात जाएंट्स परास्त
नई दिल्ली, 13 मार्च। गेंदबाजों की कसावट के बाद ओपनर शेफाली वर्मा ने तूफानी पारी (71 रन, 37 गेंद, पांच छक्के, सात चौके) खेली और दिल्ली कैपिटल्स वूमेन (DC-W) ने बुधवार को यहां गुजरात जाएंट्स वूमेन (GG-W) को सात विकेट से पस्त कर महिला प्रीमियर लीग (WPL) सीजन-2 के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
Roaring into the 𝗙𝗜𝗡𝗔𝗟𝗦 🥳@DelhiCapitals are one step closer for the ultimate prize 🏆#TATAWPL | #Final | #DCvGG pic.twitter.com/Z5KnvUofl9
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 13, 2024
खिताबी रेस से पहले ही बाहर हो चुकी गुजराती टीम अरुण जेटली स्टेडियम की दूधिया रोशनी में पहले बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन विपक्ष के कसे आक्रमण के समक्ष नौ विकेट पर 126 रनों तक ही जा सकी। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 13.1 ओवरों में ही तीन विकेट पर 129 रन बना लिए।
A clinical chase and a superb seven-wicket win!@DelhiCapitals are through to the #TATAWPL Final 🙌
Scorecard 💻📱https://t.co/qXiPrN2sAj#DCvGG pic.twitter.com/q0FnUtJonH
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 13, 2024
शेफाली व जेमिमा के बीच 94 रनों की बहुमूल्य भागीदारी
हालांकि दिल्ली ने चौथे ओवर में 31 के स्कोर पर कप्तान बेथ मूनी (18 रन, 10 गेंद, चार चौके) व एलिस कैप्सी (0) के रूप में दो विकेट गंवा दिए थे। लेकिन बेथ मूनी के साथ पारी शुरू करने वालीं ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ शेफाली ने जेमिमा रॉड्रिग्स (नाबाद 38 रन, 28 गेंद, एक छक्का, चार चौके) संग तीसरे विकेट के लिए 94 रनों की बहुमूल्य साझेदारी कर मामला आसान कर दिया। 125 के योग पर शेफाली लौटीं तो टीम को सिर्फ दो रनों की दरकार थी और जेमिमा ने जीत को अंतिम स्पर्श दिया।
Sensational Shafali👌👌
For her stunning match-winning knock, Shafali Verma bags the Player of the Match award 🏆
Scorecard 💻📱https://t.co/qXiPrN2sAj#TATAWPL | #DCvGG pic.twitter.com/EJrbCIvGVI
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 13, 2024
DC-W ने शीर्षस्थ रहकर किया लीग चरण का समापन
हालांकि प्लेऑफ की तीन टीमों का निर्धारण मंगलवार को ही हो गया था, जब गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस वूमेन (MI-W) को हराकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वूमन (RCB-W) ने तीसरा स्थान हासिल किया था। दिल्ली कैपिटल्स व मुंबई की टीमें पहले ही दो स्थानों पर थीं। आज हार की स्थिति में दिल्ली की टीम दूसरे स्थान पर खिसक सकती थी, तब उसे फाइनल में प्रवेश के लिए आरसीबी से एलिमेनटर खेलना पड़ता।
मुंबई इंडियंस व आरसीबी के बीच इकलौता एलिमिनेटर शुक्रवार को
फिलहाल DC-W ने आठ लीग मैचों मे छठी जीत के साथ सर्वाधिक 12 अंक लेकर पहले स्थान पर रहते हुए फाइनल का टिकट पक्का कर लिया। अब मुंबई व आरसीबी के बीच 15 मार्च को इकलौता एलिमिनेटर खेला जाएगा और उस मैच की विजेता टीम 17 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स से फाइनल खेलेगी।
Mark your Calendars! 🗓️
It's the Mumbai Indians who will take on the Royal Challengers Bangalore in the #TATAWPL Eliminator 🥳#MIvRCB | #Eliminator | @mipaltan | @RCBTweets pic.twitter.com/q92MLJvuaD
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 13, 2024
भारती-कैथरीन के सहारे गुजरात 126 रनों तक पहुंच सका
गुजरात जाएंट्स की पारी की बात करें तो भारती फुलमाली (42 रन, 36 गेंद, सात चौके) और कैथरीन ब्राइस (नाबाद 28 रन, 22 गेंद, चार चौके) के बीच छठे विकेट पर हुई 68 रनों की साझेदारी से स्कोर सवा सौ तक पहुंच सका, अन्यथा 48 रनों पर ही पांच बल्लेबाज लौट चुकी थीं।
फिर भारती व कैथरीन की भागीदारी टूटने के साथ ही 10 रनों के भीतर चार विकेट गिर गए। दक्षिण अफ्रीका की अनुभवी गेंदबाज मैरिएन काप, शिखा पांडे और मिन्नू मनी ने आपस में छह विकेट बांटे।