शेयर बाजार में हाहाकार : सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट, निवेशकों के लगभग 14 लाख करोड़ डूबे
मुंबई, 13 मार्च। घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को हाहाकार मच गया, जब बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) में जहां नौ सौ अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) भी 350 अंक टूटकर 22K से नीचे जा फिसला।
छोटी एवं मझोली कम्पनियों के सूचकांक में बड़ी गिरावट
दरअसल, छोटी एवं मझोली कम्पनियों के सूचकांकों में तीव्र गिरावट के बीच चौतरफा लिवाली से बाजार नुकसान में रहा। इसका नतीजा यह हुआ कि मार्केट में निवेशकों के लगभग 14 लाख करोड़ रुपये डूब गए। पिछले सत्र में दर्ज किए गए 385.64 लाख करोड़ रुपये के मूल्यांकन की तुलना में निवेशकों की संपत्ति 14 लाख करोड़ रुपये घटकर 371.69 लाख करोड़ रुपये हो गई।
विश्लेषकों की मानें तो बिजली, ऊर्जा तथा धातु शेयरों में नुकसान तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों की हाल की बिकवाली से भी बाजार नीचे आया। प्रमुख सूचकांकों (सेंसेक्स और निफ्टी) की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। लेकिन दोपहर के कारोबार में बिकवाली दबाव से सभी खंडवार सूचकांक नुकसान में रहे।
सेंसेक्स ने 906 अंकों का गोता लगाया, निफ्टी भी 338 अंक लुढ़का
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 906.07 अंक यानी 1.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,761.89 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,152.25 अंक तक लुढ़क गया था। वहीं एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित सूचकांक निफ्टी 338 अंक यानी 1.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,997.70 अंक पर बंद हुआ।
पावर ग्रिड में सर्वाधिक 7 प्रतिशत की गिरावट
सेंसेक्स के शेयरों में पावर ग्रिड में सर्वाधिक सात प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। इसके अलावा एनटीपीसी, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, भारती एयरटेल, टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज और हिन्दुस्तान यूनिलीवर भी नुकसान में रहे। दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, नेस्ले, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं।
उद्योगपति उदय कोटक बोले – तनिक ‘बुलबुले’ के बावजूद बाजार नियंत्रण से बाहर नहीं
इस बीच, जाने-माने उद्योगपति उदय कोटक ने कहा कि बाजार में ‘थोड़ा बुलबुला’ हो सकता है, लेकिन बाजार नियंत्रण से बाहर नहीं हैं। कोटक का यह बयान सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच के बयान के दो दिन बाद आया है। उन्होंने कहा था कि छोटे और मझोली कम्पनियों के शेयरों में तेजी को लेकर कुछ ‘बुलबुले’ की गुंजाइश है और नियामक इसपर एक संभावित परामर्श पत्र लाने के लिए विचार कर रहा है।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 73.12 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। वहीं वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.09 प्रतिशत चढ़कर 82.81 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।