
WPL सीजन-2 : मुंबई इंडियंस की आरसीबी पर एकतरफा जीत, अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर काबिज
बेंगलुरु, 2 मार्च। महिला प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे संस्करण में शनिवार को मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को सात विकेट से हराकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। चार मैचों में MIW की यह तीसरी जीत है।
अमेलिया केर ने खेली मैच जिताऊ पारी
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए एकतरफा मुकाबले में आरसीबी द्वारा दिए गए 132 रनों के आसान लक्ष्य को मुंबई इंडियंस की टीम ने 15.1 ओवरों में ही तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। मुंबई की ओर से अमेलिया केर ने नाबाद 40 रनों (24 गेंद, सात चौके) की मैच जिताऊ पारी खेली। उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।
The Mumbai Indians are back to winning ways!
And with that victory, they move to the
of the table
Scorecard
https://t.co/VqyJ4Y545d#TATAWPL | #RCBvMI | @mipaltan pic.twitter.com/SuUWM8b89P
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 2, 2024
वहीं टीम की सलामी जोड़ी यस्तिका भाटिया (31 रन, 15 गेंद, दो छक्के, चार चौके) और हाइली मैथ्यूज (26 रन, 21 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने टीम को शानदार शुरूआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की। उनके अलावा कप्तान नेट साइवर ब्रंट ने 27 रन जोड़े। पूजा वस्त्राकर आठ रन बनाकर नाबाद रहीं। सोफी, जॉर्जिया और श्रेयांकर एक-एक विकेट लेने में सफल रहीं।
Amelia Kerr top-scored with the bat in Mumbai Indians' clinical chase & she receives the Player of the Match award
Scorecard
https://t.co/VqyJ4Y545d#TATAWPL | #RCBvMI pic.twitter.com/3iprYGAUTT
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 2, 2024
इससे पहले RCB-W ने छह विकेट पर 131 रन बनाए। आरसीबी की तरफ से एलिस पैरी नाबाद 44 रन (38 गेंद, पांच चौके) बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं। उनके अलावा जॉर्जिया वारेहैम ने 27 रनों का योगदान दिया। मुंबई इंडियंस के लिए नैट साइवर ब्रंट और पूजा वस्त्राकर ने दो-दो विकेट हासिल किये। इसी वोंग और साइका इशाक को एक-एक विकेट मिला।
अंक तालिका में मुंबई इंडियंस W टीम छह अंकों के साथ पहले स्थान पर है। इसके विपरीत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वीमेन टीम ने अपने चार मैचों में दो जीत हासिल की है और वह चार अंकों के साथ चौथे स्थान है।