1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. ‘अहलन मोदी’ कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी – ‘भारत और यूएई मिलकर रच रहे इतिहास, हमारे रिश्ते दुनिया के लिए आदर्श’
‘अहलन मोदी’ कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी – ‘भारत और यूएई मिलकर रच रहे इतिहास, हमारे रिश्ते दुनिया के लिए आदर्श’

‘अहलन मोदी’ कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी – ‘भारत और यूएई मिलकर रच रहे इतिहास, हमारे रिश्ते दुनिया के लिए आदर्श’

0
Social Share

अबू धाबी, 13 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार की शाम यहां जाएद स्पोर्ट्स स्टेडियम में मोदी-मोदी के नारों के बीच अहलन मोदी कार्यक्रम में शामिल हुए और नमस्कार के संबोधन से भारतवंशी लोगों का अभिवादन किया। भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को प्रगति में साझेदार बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच रिश्ते दुनिया के लिए आदर्श हैं और वे 21वीं सदी के तीसरे दशक में नया इतिहास रच रहे हैं।

दोनों देशों के बीच प्राचीन सामुदायिक और सांस्कृतिक संबंधों को रेखांकित करते हुए पीएम मोदी ने अरबी में भी कुछ पंक्तियां बोलीं और बाद में उनका अनुवाद करते हुए कहा कि भारत और यूएई दोनों किस तरह वक्त की कलम के साथ दुनिया की किताब में बेहतर भविष्य की पटकथा लिख रहे हैं।

खचाखच भरे जाएद स्टेडियम में भारत की तरक्की के आंकड़े भी गिनाए

पीएम मोदी ने खचाखच भरे जाएद स्टेडियम में भारत की तरक्की के आंकड़े भी गिनाए। उन्होंने कहा, ‘आज हर भारतीय का उद्देश्य भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है। हमारा भारत मजबूत आर्थिक वृद्धि देख रहा है और हमारा भारत अनेक मोर्चों पर वैश्विक विमर्श की अगुआई कर रहा है। हर भारतीय की क्षमता में मेरे विश्वास के कारण मैंने गारंटी दी है कि मेरे तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा और मोदी की गारंटी का मतलब गारंटी पूरी करने की गारंटी।’

भारत की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इकलौता देश भारत ऐसा है, जिसने चंद्रमा के साउथ पोल पर अपना झंडा गाड़ दिया। भारत ऐसा देश है, जो अपने पहले प्रयास में मंगल तक पहुंच गया। भारत ऐसा देश है, जो एक बार में सौ-सौ सैटेलाइट भेजने का रिकॉर्ड बना रहा है। आज भारत की पहचान नए आइडिया और इनोवेशन से बन रही है। भारत की पहचान एक वाइब्रेंट टूरिज्म डेस्टिनेश के रूप में बन रही है। भारत की डिजिटल क्रांति की प्रशंसा पूरी दुनिया में हो रही है। यूपीआई की गूंज दुनियाभर में सुनाई दे रही है।

पीएम मोदी ने कहा, ‘मुझे 2015 में अपनी पहली (यूएई) यात्रा याद है। तीन दशकों के बाद यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की संयुक्त अरब अमीरात की पहली यात्रा थी। उस समय एयरपोर्ट पर मेरा स्वागत तत्कालीन युवराज और आज के राष्ट्रपति ने अपने पांच भाइयों के साथ किया था। वह स्वागत अकेले मेरे लिए नहीं बल्कि 140 करोड़ भारतीयों के लिए था।’

यूएई भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापार साझेदार और सातवां सबसे बड़ा निवेशक

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘यूएई अब भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापार साझेदार और सातवां सबसे बड़ा निवेशक है। हम दोनों देश ईज ऑफ लिविंग और ईज ऑफ बिजनेस डूइंग में बहुत अधिक सहयोग कर रहे हैं। आज भी हमारे बीच जो समझौते हुए हैं, वो इसी कमिटमेंट को आगे बढ़ा रहे हैं। हम अपने वित्तीय सिस्टम को बढ़ा रहे हैं। टेक के क्षेत्र में भी दोनों देश लगातार मजबूत हो रहे हैं।’

उन्होंने कहा, “सतत विकास को आगे बढ़ाने और लोगों की भलाई के लिए हम ‘पीएम सूर्य घर : मुफ्त बिजली योजना’ की शुरुआत कर रहे हैं। इस योजना का उद्देश्य हर महीने 300 यूनिट तक निःशुल्क बिजली उपलब्ध कराकर एक करोड़ घरों को रोशनी देना है। 7,500 करोड़ वाली इस परियोजना से एक करोड़ लोगों के घर रोशन होंगे।’

यूएई में पीएम मोदी को गॉर्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। इस बीच वह एक होटल में पहुंचे, जहां प्रवासी भारतीयों ने उनका जोरदार स्वागत किया। किसी ने मोदी-मोदी, तो किसी ने मोदी है तो मुमकिन है जैसे नारे लगाए। पीएम मोदी ने कहा कि भारत यूएई की दोस्ती जितनी जमीन पर मजबूत है, उतना ही परचम अंतरिक्ष में भी लहरा रहा है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code