ICC अंडर19 विश्व कप : ऑस्ट्रेलिया ने भारत से छीनी उपाधि, फाइनल में 79 रनों से हारे गत चैम्पियन
बेनोनी, 11 फरवरी। पांच बार का चैम्पियन भारत ICC अंडर19 क्रिकेट विश्व कप में उपाधि की रक्षा नहीं कर सका और रविवार को यहां खेले गए फाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों 79 रनों से पराजय झेलनी पड़ी। इसके साथ ही भारत का छठी बार खिताब जीतने का अरमान ध्वस्त हो गया जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम चौथी बार चैम्पियन बन गई।
Australia on 🔝 in the #U19WorldCup 2024 Final!
📝: https://t.co/bm1iq6sxca pic.twitter.com/b2ugk3t1yl
— ICC (@ICC) February 11, 2024
ऑस्ट्रेलिया ने बनाया फाइनल का सर्वोच्च स्कोर
विलोमूर पार्क में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम हरजास सिंह के बल्ले से निकले टूर्नामेंट के पहले अर्धशतक (55 रन, 64 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) और कप्तान ह्यू वेबगेन (48 रन, 66 गेंद, पांच चौके), सलामी बल्लेबाज हैरी डिक्सन (42 रन, 56 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) मध्यक्रम के बल्लेबाज ओलिवर पीक (नाबाद 46 रन, 43 गेंद, एक छक्का, दो चौके) की उपयोगी पारियों से सात विकेट पर 253 रनों तक पहुंची। यह अंडर19 विश्व कप फाइनल का सर्वोच्च स्कोर था।
The #BoysInBlue fought hard but it's Australia who win the #U19WorldCup Final by 79 runs.
Scorecard ▶️ https://t.co/RytU4cGJLu#TeamIndia | #INDvAUS pic.twitter.com/pg2KhIbPx2
— BCCI (@BCCI) February 11, 2024
भारतीय पारी 44वें ओवर में 174 रनों पर सीमित
जवाबी काररवाई में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ माहली बियर्डमैन (3-15) व राफ मैकमिलन (3-43) की अगुआई में कंगारू गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को कभी भी उभरने का मौका नहीं दिया और गत चैम्पियन टीम 43.5 ओवरों में 174 रनों पर सीमित हो गई।
Mahli Beardman delivered a complete performance in the #U19WorldCup 2024 final 👏
He's the @aramco #POTM for his 3/15 🎉#INDvAUS pic.twitter.com/O4sL3uD9wy
— ICC (@ICC) February 11, 2024
आदर्श सिंह रहे भारत के सर्वोच्च स्कोरर
लगातार पांचवीं बार और कुल नौवां फाइनल खेलने उतरे भारत के लिए ओपनर आदर्श सिंह (47 रन, 77 गेंद, एक छक्का, चार चौके) सर्वोच्च स्कोरर रहे। उनके अलावा मुरुगन अभिषेक (42 रन, 46 गेंद, एक छक्का, पांच चौके), मुशीर खान (22 रन, 33 गेंद, तीन चौके) व नमन तिवारी (नाबाद 14 रन, 35 गेंद, एक छक्का) ही दहाई में पहुंच सके। 32वें ओवर में 122 रनों पर आठ विकेट गिरने के बाद मुरुगन व नमन ने 46 रनों की सबसे बड़ी भागीदारी की।
डिक्सन व वेबगेन के बीच 78 रनों की साझेदारी
ऑस्ट्रेलियाई पारी की बात करें तो राज लिम्बानी (3-38) ने तीसरे ओवर में 16 के योग पर पहला झटका दे दिया था। लेकिन हैरी व वेबगेन ने जानदार बल्लेबाजी के बीच 78 रनों की भागीदारी कर दी। इसके बाद नमन तिवारी (2-63) लगातार ओवरों में पांच रनों के भीतर डिक्सन व वेबगेन को लौटाकर कंगारुओं को फिर चुनौती दी।
फिलहाल हरजास ने तत्काल मामला संभाला और रेयान हिक्स (20 रन, 25 गेंद, दो चौके) के साथ चौथे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी कर दी। फिर ओलिवर पीक ने नाबाद रहते हुए अन्य बल्लेबाजों के साथ मिलकर दल को ढाई सौ के पार पहुंचा दिया। अंत में यह स्कोर पर्याप्त साबित हुआ।