RJD की बैठक में बोले तेजस्वी यादव – बिहार में अभी खेल होना बाकी, कई चीजें नीतीश के नियंत्रण में नहीं
पटना, 26 जनवरी। बिहार में सियासी उलटफेर की अटकलों के बीच सत्तारूढ़ महागठबंधन के प्रमुख धड़े राष्ट्रीय जनता दल (राजद) शनिवार को अपने विधायकों की बैठक बुलाई। इस बैठक में उप मुख्यमंत्री और पार्टी नेता तेजस्वी यादव ने स्पष्ट तौर पर कहा कि बिहार में अभी खेल होना बाकी है। उन्होंने पार्टी विधायकों से कहा कि सीएम नीतीश कुमार आदरणीय थे और हैं। लेकिन कई चीजें नीतीश कुमार के नियंत्रण में नहीं हैं।
‘सीएम नीतीश कुमार आदरणीय थे और हैं, हमने हमेशा उनका सम्मान किया है‘
तेजस्वी यादव के इस बयान से साफ है कि इस बार राजद इतनी जल्दी नीतीश कुमार को भाजपा के साथ सरकार बनाने नहीं देगा। सूत्रों के अनुसार, आरजेडी ने जीतन राम मांझी से संपर्क किया है और उन्हें महागठबंधन का हिस्सा बनने के लिए कई प्रस्ताव दिए हैं।
आरजेडी के विधायक दल की अहम बैठक में तेजस्वी यादव ने कहा, ‘महागठबंधन में आरजेडी के सहयोगी दलों ने हमेशा मुख्यमंत्री का सम्मान किया है। मुख्यमंत्री मेरे साथ मंच पर बैठते थे और पूछते थे कि साल 2005 से पहले बिहार में क्या था? मैंने कभी प्रतिक्रिया नहीं दी… अब, अधिक लोग हमारे साथ हैं। जो काम दो दशकों में नहीं हुआ, वह हमने कम समय में कर दिखाया, चाहे वह नौकरी हो, जाति जनगणना हो, आरक्षण बढ़ाना आदि हो।’
उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार के महागठबंधन से किनारा करने की आशंका के बीच शनिवार को आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद के आवास पर बैठक बुलाई गई थी। कई घंटों तक चली अहम बैठक के बाद प्रवक्ता मनोज झा ने बताया, ‘यह मीटिंग बहुत पॉजिटिव रही। इसमें अलग-अलग पहलुओं पर बात की गई। समकालीन राजनीति, चाहे राष्ट्रीय हो या राज्य के मुद्दे हो सब पर चर्चा हुई। देश-दुनिया में जो तमाम विकल्प हैं, उसके लिए हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष को अधिकृत किया गया।’
लालू यादव के अलावा, उनकी पत्नी एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बेटे एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इस बैठक में मौजूद थे। वहीं, राज्य विधानमंडल के सदस्यों सहित वरिष्ठ नेता भी बैठक में शामिल थे।
नीतीश ने नहीं की खरगे से बात, मांझी को राहुल का फोन
इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से बात करने की कोशिश की। हालांकि, नीतीश के व्यस्त होने की वजह से ऐसा नहीं हो सका। वहीं, नीतीश कुमार के अब बीजेपी के संपर्क में होने के कयासों की वजह से कांग्रेस आलाकमान बिहार में पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के संपर्क में आ गया है। सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी ने शनिवार को जीतनराम मांझी से फोन पर बात की है और उनसे विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. में आने के लिए कहा है।