राम मंदिर के नाम पर ठगी! VHP ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले भक्तों को QR कोड घोटाले की चेतावनी दी
अयोध्या, 31 दिसम्बर। अयोध्या स्थित राम मंदिर में आगामी 22 जनवरी को प्रस्तावित रामलला के विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले मंदिर के लिए दान के नाम पर भक्तों को ठगने का एक रैकेट सामने आया है। इसके बाद विश्व हिन्दू परिषद (VHP) के विनोद बंसल ने सोशल मीडिया पर एक चेतावनी जारी की है।
विनोद बंसल ने इस क्रम में भक्तों से श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम पर फर्जी आईडी बनाकर धोखाधड़ी करने की कोशिश करने वाले साइबर अपराधियों का शिकार न होने की अपील की है। विहिप नेता ने एक्स पर कहा, “श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या, उत्तर प्रदेश” शीर्षक से एक फर्जी सोशल मीडिया पेज बनाया गया है। क्यूआर कोड से लैस यह पेज उपयोगकर्ताओं से राम मंदिर निर्माण के नाम पर धन योगदान करने के लिए कहता है।’
बंसल ने कहा कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और इस मुद्दे को गृह मंत्रालय और दिल्ली और उत्तर प्रदेश के पुलिस प्रमुखों को भेज दिया गया है। विहिप नेता द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार, अभिषेक कुमार नाम का एक बदमाश सोशल मीडिया पर एक क्यूआर कोड प्रसारित करके अयोध्या मंदिर विकास के लिए धन की मांग कर रहा है। कोड को स्कैन करने पर, यूपीआई उपयोगकर्ता को मनीषा नल्लाबेली नाम के साथ एक यूपीआई आईडी पर निर्देशित करता है।
यह मामला तब सामने आया जब सोशल मीडिया संदेशों और फोन कॉल में लोगों से अयोध्या में भव्य राम मंदिर के विकास के लिए दान देने को कहा गया। कॉल रिसीव करने वाले एक व्यक्ति ने वीएचपी कार्यकर्ताओं के साथ नंबर साझा किया। जब विहिप कार्यकर्ता ने उस नंबर पर कॉल किया तो जालसाजों की रणनीति सामने आ गई।