पीएम मोदी ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, यूट्यूब पर 2 करोड़ सब्सक्राइबर वाले दुनिया के पहले नेता
नई दिल्ली, 26 दिसम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जब वह अपने यूट्यूब चैनल पर 20 मिलियन (दो करोड़) सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा पाने वाले दुनिया के पहले नेता बन गए।
व्यूज और सब्सक्राइबर्स के मामले में पीएम मोदी अपने भारतीय और वैश्विक समकालीनों के यूट्यूब चैनलों से कहीं आगे निकल गए हैं। उनके चैनल ने वीडियो की गुणवत्ता और उनकी अपलोड आवृत्ति के साथ पिछले कुछ वर्षों में लगातार 4.5 बिलियन वीडियो व्यूज अर्जित किए हैं। पिछले वर्ष फरवरी में पीएम मोदी के यूट्यूब चैनल ने 10 मिलियन सब्सक्रिप्शन का आंकड़ा पार किया था। उनके चैनल पर तीन सबसे लोकप्रिय वीडियो को कुल मिलाकर 175 मिलियन बार देखा गया है।
दुनिया के अन्य नेताओं की बात करें तो अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के यूट्यूब चैनल पर केवल 794,000 सब्सक्राइबर हैं। सूची में दूसरे नंबर पर ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो हैं, जिनके 6.4 मिलियन फैंस हैं। मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर हैं, जिनके 4.1 मिलियन ग्राहक हैं। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो भी 3.2 मिलियन ग्राहकों के साथ सूची में हैं।
डिजिटल प्लेटफॉर्म के बढ़ते महत्व को देखते हुए 20 मिलियन सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा बहुत बड़ी बात है। पीएम मोदी 2014 की चुनावी जीत के वक्त से ही सोशल मीडिया पर बने रहते हैं। भाजपा के कई नेता को टिकट भी उनके सोशल मीडिया फैंस की संख्या देखते हुए दिया जाता है। पीएम हमेशा कहते हैं कि सोशल मीडिया से जुड़िए।
भारत के भीतर 76 प्रतिशत प्रशंसक पीएम मोदी से खुश
भारत के भीतर 76 प्रतिशत फैंस पीएम से खुश हैं। 18 प्रतिशत ने इसके विपरीत राय रखी और छह प्रतिशत ने प्रतिक्रिया देने से परहेज किया है। दूसरी सबसे ऊंची अप्रूवल रेटिंग मैक्सिकन राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर 66 प्रतिशत के साथ हैं। इसके बाद स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट 58 प्रतिशत के साथ हैं।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संवाद करेंगे
इस बीच पीएम मोदी बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संवाद करेंगे और फिर उन्हें संबोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी। पीएमओ ने कहा कि इस आयोजन में देशभर से विकसित भारत संकल्प यात्रा के हजारों लाभार्थी शामिल होंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और स्थानीय स्तर के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
इस वर्ष 15 नवम्बर को विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत के बाद से प्रधानमंत्री ने पूरे देश के इसके लाभार्थियों के साथ नियमित रूप से संवाद किया है। वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से वह 30 नवम्बर, 9 दिसम्बर और 16 दिसम्बर को लाभार्थियों से संवाद कर चुके हैं।
प्रधानमंत्री ने हाल ही में वाराणसी यात्रा के दौरान लगातार दो दिनों (17-18 दिसम्बर) तक इस कार्यक्रम के लाभार्थियों के साथ संवाद किया था। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ देशभर में निकाली जा रही है, जिसका उद्देश्य सरकार की प्रमुख योजनाओं में परिपूर्णता हासिल करना है और इसके तहत यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इन योजनाओं का लाभ सभी लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे।