महाराष्ट्र: दिशा सालियान आत्महत्या मामले की SIT करेगी जांच, बढ़ सकती है आदित्य ठाकरे की मुश्किलें
मुंबई, 7 दिसंबर। शिवसेना ( उद्धव गुट) के नेता और सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरसअल दिशा सालियान आत्महत्या मामले की शिंदे सरकार SIT के जरिये जांच करेगी। DIG रैंक के अधिकारी इस SIT के काम का निरीक्षण करेंगे।
आपको बता दें कि दिशा सालियान मामले में ठाकरे की जांच की जाए यह मांग कई विधायकों ने की है। इस मामले में गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पिछले शीतकालीन सत्र के समय SIT जांच के आदेश दिये थे, और अब जाकर SIT बनाई जा रही है जो इस मामले की जांच करेगी।
बता दें कि एक्ट्रेस, मॉडल और मैनेजर दिशा सालियान की मौत जून 2020 में मुंबई के मलाड स्थित फ्लैट की 12वीं मंजिल से गिरने के बाद हुई थी। दिशा की मौत के बाद तमाम तरह के कयास लगाए गए थे और हत्या की आशंका जताई गई थी। हालांकि, पुलिस ने जांच के बाद यह मामला यह कहकर बंद कर दिया था कि दिशा की मौत फ्लैट से गिरने की वजह से हुई थी और यह सुसाइड ही है।