1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. बेंगलुरु के 15 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सीएम सिद्धारमैया बोले – घबराने की जरूरत नहीं
बेंगलुरु के 15 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सीएम सिद्धारमैया बोले – घबराने की जरूरत नहीं

बेंगलुरु के 15 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सीएम सिद्धारमैया बोले – घबराने की जरूरत नहीं

0
Social Share

बेंगलुरु, 1 दिसम्बर। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब 15 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल पहुंचा। ई-मेल में विद्यालय परिसरों में बम होने का दावा किया गया था। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह ई-मेल मिलने के बाद स्कूल के कर्मचारी और छात्रों के अभिभावक बेहद घबरा गए।

इन स्कूलों में से एक कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के आवास के सामने स्थित है। डीके शिवकुमार ने संवाददाताओं से कहा, “मैं टीवी देख रहा था, मेरे घर के सामने वाले स्कूल को भी एक धमकी भरा मेल मिला। मैं यहां जांच करने आया था।”

पुलिस ने बताया कि स्कूल प्राधिकारियों ने पुलिस को तत्काल इसकी जानकारी दी, जिसके बाद वह बम निरोधक दस्ते और तोड़फोड़ रोधी जांच दल के साथ संबंधित संस्थानों में पहुंची। उसने बताया कि छात्रों और कर्मचारियों को स्कूल परिसरों से तुरंत बाहर निकाल लिया गया और अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ईमेल में दावा किया गया है कि स्कूल परिसरों में विस्फोटक रखे गए हैं। हमें कमान केंद्र से एक फोन कॉल आया और हमने अपने दलों को शहर के विभिन्न हिस्सों में स्थित विद्यालयों में भेजा। स्कूल परिसरों से सभी छात्रों और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।’’

उन्होंने कहा कि अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है और प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि यह एक फर्जी संदेश है। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को घबराने की जरूरत नहीं है और पुलिस दल मौके पर तैनात हैं।

बेंगलुरु के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा, ‘पुलिस जांच करेगी और मैंने उन्हें ऐसा करने का निर्देश दिया है। सुरक्षा उपाय किए गए हैं और माता-पिता को घबराने की जरूरत नहीं है। मैंने पुलिस को स्कूलों का निरीक्षण करने और सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है। पुलिस विभाग से प्रारंभिक रिपोर्ट प्राप्त हो गई है।”

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code