हैदराबाद, 30 नवम्बर। दक्षिणी राज्य तेलंगाना में गुरुवार को छिटपुट घटनाओं के बीच 119 विधानसभा सीटों के लिए मतदान संपन्न हो गया। चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़े के अनुसार शाम पांच बजे तक राज्य में 63.94 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी। अंतिम आंकड़े आने के साथ मत प्रतिशत में थोड़ी और बढ़ोतरी हो सकती है।
Empowered Voices!
Women in Telangana Unite at the Polls, Shaping the Future.#ECI #assemblyelections2023 #TelanganaElections2023 #IVote4Sure #GoVote pic.twitter.com/fBfNrehpLV
— Election Commission of India (@ECISVEEP) November 30, 2023
बीआरएस-कांग्रेस में मुख्य टक्कर, भाजपा भी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने को प्रयासरत
तेलंगाना गठन के बाद पिछले दो बार से के. चंद्रशेखर राव की अगुआई वाली भारत राष्ट्र समिति यानी बीआरएस (पूर्व में बीआरएस) सत्ता पर काबिज है और वह हैट्रिक बनाने की फिराक में है वहीं कांग्रेस वापसी करने के लिए जोर मार रही है जबकि भारतीय जनता पार्टी पहली बार सिंहासन पर बैठने के लिए प्रयासरत है। हालांकि सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं। इसी क्रम में हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने भी ताल ठोक रखी है। दिलचस्प यह है कि सभी पार्टियां एआईएमआईएम पर प्रतिद्वंद्वी पार्टी की बी टीम होने का आरोप लगाती रही हैं।
के कविता ने कहा – ‘हम पहले से ही जश्न मना रहे
सीएम केसीआर की बेटी और बीआरएस एमएलसी के कविता पार्टी की जीत के प्रति आश्वस्त नजर आईं। उन्होंने कहा, ‘हर जगह से अच्छी खबर है। हम पहले से ही जश्न मना रहे हैं। दुर्भाग्य से वो (भाजपा) कोई जश्न नहीं मना पाएंगे। पिछली बार भी उन्होंने भ्रम पैदा करने की कोशिश की, आखिरकार बीआरएस की जीत हुई। इस बार भी बीआरएस की जीत होगी।’
जी. किशन रेड्डी का आरोप – पूरे चुनाव में बीआरएस ने किया नियमों का उल्लंघन’
दूसरी तरफ तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, ‘तेलंगाना विधानसभा चुनाव आज संपन्न हो गए हैं। बिना किसी असफलता के सब कुछ ठीक-ठाक चला, लेकिन बीआरएस ने पूरे राज्य में एमसीसी नियमों का उल्लंघन किया। उन्होंने पुलिस की मौजूदगी में पैसे और शराब बांटी है। चुनाव आयोग को इसकी निगरानी में सख्त होना चाहिए था।’
‘तेलंगाना में अच्छे नतीजों की उम्मीद‘
किशन रेड्डी ने यह भी कहा, ‘हमें चुनाव में अच्छे नतीजों की उम्मीद है। मैं नागार्जुन सागर में हुई घटना की निंदा करता हूं। तेलंगाना सरकार ने नागार्जुन सागर बांध को केआरएमडी के तहत लाने के केंद्र सरकार के अनुरोध को खारिज कर दिया है। इसे तेलंगाना सरकार के राजनीतिक स्टंट के तौर पर देखा जा रहा है। मैं इस मुद्दे पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार को पत्र लिखूंगा।’
Inclusivity at its Best: Third Gender Voters Make Their Mark in Telangana Elections!#ECI #AssemblyElections2023 #TelanganaElections2023 #GoVote #IVote4Sure pic.twitter.com/selzBXfazL
— Election Commission of India (@ECISVEEP) November 30, 2023
केसीआर चुनाव हार रहे और कांग्रेस की होगी शानदार जीत – सांसद मनिकम टैगोर
कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने भी अपनी पार्टी की जीत को लेकर विश्वास जाहिर किया। उन्होंने कहा, ‘तेलंगाना के लोग बहुत स्पष्ट हैं कि आज कांग्रेस के पक्ष में लहर है और मेरी गणना के अनुसार कांग्रेस 119 सीटों में से 78 सीटें जीतेगी। केसीआर दूसरी सीट से हार रहे हैं, जिस पर वह लड़ रहे हैं और यहां कांग्रेस की शानदार जीत होगी।’
Key Insights at a glance!
It's poll day for 119 ACs in Telangana Assembly Elections 2023.
Check out for more details#ECI #AssemblyElections2023 #TelanganaElections2023 #GoVote #IVote4Sure pic.twitter.com/iEzft3ZI6i
— Election Commission of India (@ECISVEEP) November 30, 2023
कविता के खिलाफ केस दर्ज
इस बीच वोटिंग के दौरान ही BRS MLC के. कविता के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 130 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके तहत मतदान केंद्रों के अंदर या उसके आसपास प्रचार करने पर प्रतिबंध है। आरोप है कि आज हैदराबाद में अपना वोट डालने के बाद कविता ने इसी नियम का उल्लंघन करते हुए मीडिया को संबोधित किया।