गुजरात के सूरात में एथर कंपनी में ब्लास्ट के बाद लापता सात मजदूरों का मिला कंकाल, 24 का इलाज जारी
सूरत, 30 नवंबर। गुजरात के सूरत शहर में बुधवार को एक केमिकल फैक्ट्री के टैंक में विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई थी। ब्लास्ट के बाद सात मजदूर लापता थे। सभी सात मजदूर की मौत ही गई है। वहीं 24 घायल श्रमिकों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
बता दें कि सचिन जीआईडीसी (गुजरात औद्योगिक विकास निगम) औद्योगिक क्षेत्र में स्थित रसायन फैक्टरी में देर रात करीब दो बजे एक बड़े टैंक में रखे ज्वलनशील रसायन के रिसाव के कारण विस्फोट हो गया था, जिसके बाद फैक्टरी में आग लग गई थी। केमिकल कंपनी Aether industries में हुए हादसे के बाद हाहाकार मच गया।
सूरत के प्रभारी मुख्य दमकल अधिकारी बसंत पारेख ने कहा कि साचिन जीआईडीसी (गुजरात औद्योगिक विकास निगम) औद्योगिक क्षेत्र में स्थित रसायन फैक्टरी में देर रात करीब दो बजे एक बड़े टैंक में रखे ज्वलनशील रसायन के रिसाव के कारण विस्फोट हो गया, जिसके बाद फैक्टरी में आग लग गई।
अन्य अधिकारी ने कहा, ‘‘फैक्टरी की तीन मंजिला इमारत में विस्फोट के कारण आग लग गई और पूरी इकाई जलकर नष्ट हो गई।’’ पारेख ने बताया, ‘‘कम से कम 24 श्रमिक घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उनका इलाज हो रहा है।’’
- आग पर पाया गया काबू
अधिकारियों ने कहा कि कुछ घायल श्रमिकों को सरकारी अस्पताल में और अन्य को सूरत के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर दमकल की कम से कम 15 गाड़ियां भेजी गईं और आग बुझाने का काम नौ घंटे तक जारी रहा। साचिन जीआईडीसी दमकल केंद्र से एक अधिकारी ने कहा कि पूर्वाह्न करीब 11 बजे आग पर काबू पा लिया गया।