तेजस्वी यादव के बयान पर यूपी के डिप्टी सीएम का पलटवार, कहा- ‘यूपी अपने लोगों को नौकरी देने में सक्षम’
पटना, 28 नवंबर। आरजेडी नेता और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बयान पर यूपी की सियासत गरमा गई है। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अब आरजेडी नेता के बयान पर जोरदार पलटवार किया है। ब्रजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश अपने लोगों को सेवा देने और उनके जीवन स्तर में सुधार करने में सक्षम है। उत्तर प्रदेश इस दिशा में तेजी से काम कर रहा है।
इसके अलावा तेजस्वी यादव के बयान पर सुभसपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने भी पलटवार किया है। उन्होंने बिहार की शिक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार सरकार लोगों को शिक्षा नहीं दे रही तो, फैक्ट्रियां चलाने के लिए बाहर से लोगों को तो रखना ही पड़ेगा ना। उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों को इतना काबिल बनाया गया है कि वे यूपी के अलावा देश के अन्य राज्यों में जाकर नौकरी कर रहे हैं।
बिहार के दरभंगा के मेडिकल ग्राउंड में नोनिया समाज महासम्मेलन की सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी सबसे बड़ी झूठी पार्टी है। सिर्फ लड़ाई, दंगा, फसाद कराती है। अब तो यूपी के लोग कहते हैं कि वहां के मुख्यमंत्री जो बाबा हैं, वो सिर्फ घंटी बजवा रहे हैं। लेकिन नौकरी लेने बिहार ही आना पड़ रहा है।
तेजस्वी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भगवान की पूजा, आस्था मन से होती है. ये सब दिखावा करते हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि असली श्रद्धा मन में होती है। टीका लगाकर, भगवा पहनकर, हो हल्ला करने से नहीं होती है। मन में भगवान हों और समाज में शांति हो। “कोई धर्म नहीं सिखाता है, आपस में बैर करना।” ये गाना तो आप लोगों ने सुना ही होगा।