सरकार ने दी चेतावनी – डीपफेक वीडियो दिखाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगेगा प्रतिबंध
मुंबई, 27 नवम्बर। भारत सरकार की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को एक चेतावनी जारी की गई है, जिसके अनुसार यदि डीपफेक जैसी चीजों पर सख्ती नहीं बरती गई तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बैन किया जा सकता है।
इस चेतावनी में साफ कहा गया है कि देश के कानूनों के नियम उल्लंघन के लिए भारत में प्लेटफार्म पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह काररवाई खासतौर पर डीपफेक और अन्य प्रतिबंधित कंटेंट के संबंध को लेकर की जा सकती है। इस मीटिंग में रिलायंस, गूगल, फेसबुक-मेटा, एप्पल जैसी कम्पनियां मौजूद रहीं।
गौरतलब है कि अभिनेत्री रश्मिका मंदाना, काजोल, कैटरिना कैफ व आलिया भट्ट सरीखी कुछ अभिनेत्रियां डीपफेक वीडियो का शिकार हो चुकी हैं। खुद पीएम मोदी इस मुद्दे पर अपनी चिंता जाहिर कर चुके हैं।
पिछले दिनों उप आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने एक क्लोज डोर मीटिंग के बाद कहा कि कई कम्पनियों ने 2022 के नियमों के बावजूद अपनी उपयोग की शर्तों को अपडेट नहीं किया है, जो बच्चों के लिए ‘हानिकारक’, ‘अश्लील’ या ‘किसी अन्य व्यक्ति का प्रतिरूपण करने वाली’ सामग्री को प्रतिबंधित करते हैं।
सोशल मीडिया कम्पनियों के साथ बैठक में सरकार ने कहा कि सबसे पहले मैसेज भेजने वाले यूजर की जानकारी बतानी होगी। इस मुद्दे पर सरकार और कम्पनियों के बीच काफी मनमुटाव चल रहा है। वहीं, डीपफेक जैसे मामलों में ढिलाई बरतने पर गूगल और फेसबुक जैसी कम्पनियों के एप्स पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है।