1. Home
  2. हिन्दी
  3. चुनाव
  4. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल छिंदवाड़ा में सड़क हादसे में बाल-बाल बचे, पैर में लगी मामूली चोट, एक शख्स की मौत
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल छिंदवाड़ा में सड़क हादसे में बाल-बाल बचे, पैर में लगी मामूली चोट, एक शख्स की मौत

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल छिंदवाड़ा में सड़क हादसे में बाल-बाल बचे, पैर में लगी मामूली चोट, एक शख्स की मौत

0
Social Share

छिंदवाड़ा, 7 सितम्बर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच मंगलवार को एक रोड शो से लौटते वक्त केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल सड़क हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में उनको मामूली चोट आई है जबकि साथ बैठे कार्यकर्ता भी घायल हो गए हैं।

हादसे में एक शख्स की जान जाने की खबर है। हालांकि अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। इसके साथ तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। बाइक में सवार व्यक्ति के साथ बैठे तीन स्कूली बच्चे भी बुरी तरह से जख्मी हो गए।

दरअसल, प्रह्लाद पटेल छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान रोड करने के लिए गए हुए थे। वहां से लौटते वक्त अमरवाड़ा के सींगोडी बाईपास के पास यह भीषण सड़क हादसा हुआ। कार के एयर बैग खुलने से मंत्री की जान मुश्किल से बच पाई।

बाइक सवार को बचाने में हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंत्री का काफिला प्रोग्राम करके लौट रहा था। इसी दौरान बाईपास में एक बाइक गलत साइड से उनके वाहन के सामने आ गई, जिसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने अचानक से ब्रेक लगाया। अचानक ब्रेक लगने से वाहन अनियंत्रित हो गया और टकराते हुए सड़क से उतर गया। इसमें बाइक चला रहे युवक के साथ सवार तीन स्कूली बच्चे गंभीर घायल हो गए।

कार में लगे एयर बैग खुलने से जान बच गई

बाइक को बचाने के चक्कर में कार दूसरे अन्य वाहनों से टकरा गई, जिसके चलते मंत्री प्रहलाद पटेल की कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार में लगे एयर बैग गाड़ी टकराते ही खुल गए, जिससे प्रह्लाद पटेल की जान बच गई, हालांकि उनके पैर में चोट आई है। वहीं, उनके साथ सवार मीडिया सलाहकार नितिन त्रिपाठी भी घायल हो गए है। मंत्री की गाड़ी से टक्कर के बाद बाइक सवार भी घायल है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओ के बीच नारेबाजी

हादसे की खबर लगते ही कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ता खाकरा चोरी बाईपास पर पहुंच गए, जहां उन्होंने भाजपा और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के खिलाफ नारेबाजी की। हालांकि पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश दी। काफी देर तक यहां पर तनाव की स्थिति देखी गई। हालांकि हादसे के बाद प्रहलाद पटेल नरसिंहपुर के लिए रवाना हो चुके थे।

हादसे का स्पॉट बना खकरा चौरई बाईपास

आपको बता दे कि जिस जगह प्रहलाद पटेल की कार से बाइक सवार का एक्सीडेंट हुआ, वहां पहले भी कई सड़क हादसे हो चुके हैं। ऐसे में इसे ब्लैक स्पॉट घोषित किया गया है। बावजूद इसके नेशनल हाईवे के अधिकारियों द्वारा यहां पर कोई ऐसी व्यवस्था नहीं की जा रही है कि सड़क हादसों पर लगाम लगाई जा सके।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code