1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. MP Election 2023: सिंधिया पर कमलनाथ का पलटवार, कहा, ‘वो काले हों या पीले, जनता जानती है…’
MP Election 2023: सिंधिया पर कमलनाथ का पलटवार, कहा, ‘वो काले हों या पीले, जनता जानती है…’

MP Election 2023: सिंधिया पर कमलनाथ का पलटवार, कहा, ‘वो काले हों या पीले, जनता जानती है…’

0
Social Share

भोपल, 4 नवंबर। केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिय के ‘झूठ बोले कौआ’ काटे वाले बयान पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने पलटवार करते हुए कहा, ‘ज्योतिरादित्य सिंधिया जो कुछ भी कहें, आम जनता गवाह है कि क्या कोई सौदा हुआ? किस प्रकार के फायदे उन्होंने उस वक्त हमारी सरकार से लिए सब जनता जानती है, मुझे इन चीजों का जवाब देने की आवश्यकता नहीं है।’

बता दें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीते शुक्रवार कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘इन्होंने किसान माफी योजना और ऋण माफी योजना के 26 लाख फर्जी सर्टिफिकेट बंटवाए, मेरे हाथ से भी बंटवाए। पुरानी कहावत है झूठ बोले कौआ काटे, मैं कांग्रेस के लिए काला कौआ हूं।” उनके इसी बयान पर कमलनाथ ने शनिवार को पलटवार किया है।

बता दें कि शिवपुरी जनसभा में सिंधिया ने कहा की शिवराज सरकार आई तो ब्याज मुक्त योजना के तहत 11 लाख किसानों का ब्याज माफ किया। इस तरह से 2 हजार 300 करोड रुपए का ब्याज माफ किया गया है। सिंधिया ने कहा कि हमारी सरकार ने जो कहा वह किया।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code