1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. विश्व कप क्रिकेट : दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 190 रनों से रौंदा, छठी जीत से सेमीफाइनल का टिकट लगभग तय
विश्व कप क्रिकेट : दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 190 रनों से रौंदा, छठी जीत से सेमीफाइनल का टिकट लगभग तय

विश्व कप क्रिकेट : दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 190 रनों से रौंदा, छठी जीत से सेमीफाइनल का टिकट लगभग तय

0
Social Share

पुणे, 1 नवम्बर। आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप के इतिहास में अब तक पहले खिताब की तलाश में भटक रहे दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार को यहां महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ग्राउंड पर भी बल्ले और गेंद से लाजवाब प्रदर्शन जारी रखा। नतीजा सामने था कि प्रोटेस ने गत उपजेता न्यूजीलैंड को 87 गेंदों के शेष रहते 190 रनों से रौंद दिया और खुद छठी जीत से सेमीफाइनल का टिकट लगभग सुनिश्चित कर लिया।

क्विंटन डीकॉक ने मौजूदा संस्करण में ठोका चौथा शतक

पहले बल्लेबाजी पर बाध्य दक्षिण अफ्रीका की ओर से ओपनर क्विंटन डीकॉक फिर अपने शबाब पर दिखे और उन्होंने मौजूदा संस्करण में चौथा शतक (114 रन, 116 गेंद, तीन छक्के, 10 चौके) ठोक दिया।

वान डेर डुसेन के बल्ले से भी निकला सैकड़ा, प्रोटेस ने बना दिया 357 रनों का पहाड़

क्विंटन के कदम से कदम मिलाकर बल्लेबाजी करने वाले रेसी वान डेर डुसेन भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने भी तेज रफ्तार दिखाते हुए इस विश्व कप में अपनी दूसरी शतकीय पारी (133 रन, 118 गेंद, पांच छक्के, नौ चौके) खेल दी। इन दो बहुमूल्य पारियों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट पर ही 357 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया।

मार्को यान्सेन व केशव के सामने कीवी टीम 167 रनों पर धराशायी

इस भारी भरकम लक्ष्य के दबाव में कीवी इस कदर धंसे कि केशव महाराज (4-46) व मार्को यान्सेन (3-31) के सामने पूरी टीम 35.3 ओवरों में 167 रनों पर ही धराशायी हो गई। न्यूजीलैंड की ओर से सिर्फ तीन बल्लेबाज – ग्लेन फिलिप्स (60 रन, 50 गेंद, चार छक्के चार चौके), विल यंग (33 रन, 37 गेंद, पांच चौके) व डेरिल मिचेल (24 रन 30 गेंद, चार चौके) ही दहाई में पहुंच सके। दिलचस्प तो यह है कि दक्षिण अफ्रीका 1999 के बाद पहली बार विश्व कप में न्यूजीलैंड को हराने में कामयाब रहा। इस दौरान उसे पांच बार कीवियों से मात खानी पड़ी थी।

दक्षिण अफ्रीका ने भारत को फिर दूसरे स्थान पर धकेला

नीदरलैंड्स के हाथों अप्रत्याशित हार को अलग कर दें तो विश्व कप के मौजूदा संस्करण में प्रोटेस ने अब तक बहुत ही आक्रामक अंदाज दिखाया है। इस क्रम में उसने सात मैचों में छठी जीत से 12 अंक बटोरकर एक बार फिर भारत को दूसरे स्थान पर धकेल दिया है। हालांकि भारत के छह मैचों में ही 12 अंक हैं, लेकिन दक्षिण अफ्रीका का नेट रन रेट काफी अच्छा है। फिलहाल इन दोनों ही टीमों का सेमीफाइनल में प्रवेश लगभग तय हो चुका है, जिसकी तकनीकी तौर पर अभी पुष्टि नहीं की जा सकती। अब पांच नवम्बर को कोलकाता में इन दोनों टीमों की आपसी मुलाकात से ही ग्रुप विजेता का फैसला भी होगा।

तीसरी हार के बाद न्यूजीलैंड पहली बार चौथे स्थान पर खिसका

दूसरी तरफ टूर्नामेंट में धाकड़ शुरुआत के बीच शुरुआती चार मैच जीतने वाले न्यूजीलैंड को लगातार तीसरी पराजय झेलनी पड़ी। इस मैच के पूर्व उसे भारत व ऑस्ट्रेलिया भी शिकस्त दे चुके हैं। सात मैचों में आठ अंकों के साथ न्यूजीलैंड इस पराजय बाद अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया से भी पिछड़ गया और पहली बार उसे चौथे स्थान पर खिसकना पड़ा। हालांकि उसकी सेमीफाइनल में प्रवेश की उम्मीदें कायम हैं। न्यूजीलैंड की अब चार नवम्बर को बेंगलुरु में पाकिस्तान से टक्कर होनी है।

स्कोर कार्ड

सच पूछें तो दक्षिण अफ्रीका ने आज मैदान पर उतरते ही अपने इरादे दर्शा दिए थे। कप्तान टेम्बा बावुमा (24 रन, 28 गेंद, एक छक्का, चार चौके) भले ही नौवें ओवर में 38 के योग पर ट्रेंट बोल्ट के शिकार हो गए। लेकिन इसके बाद क्विंटन डीकॉक व वान डेर डुसेन के बल्ले विपक्षी गेंदबाजों पर टूट पड़े। उधर मैट हेनरी को उनके छठे ओवर में जांघ की नस खिंचने के कारण बाहर जाना पड़ा, जिससे कीवियों की परेशानी और बढ़ गई।

डीकॉक व वान डेर डुसेन के बीच मौजूदा विश्व कप में दूसरी द्विशतकीय भागीदारी

खैर, डीकॉक ने अपनी प्रतापी पारी को शतक के मुकाम तक पहुंचाया। वह एक ही विश्व कप में चौथा शतक जड़ कर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (2019 में पांच शतक) व श्रीलंकाई कुमार संगकारा (2015 में चार शतक) की कतार में शामिल हो गए। डीकॉक ने इसी क्रम में डुसेन के साथ 189 गेंदों पर 200 रनों की साझेदारी कर दी। इस विश्व कप में इन दोनों बल्लेबाजों की यह दूसरी द्विशतकीय भागीदारी रही। पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ भी दोनों ने शतकीय प्रहारों के बीच 204 रनों की भागीदारी की थी।

डुसेन व डेविड मिलर ने 43 गेंदों पर ठोके 78 रन

टिम साउदी (2-77) ने 40वें ओवर में डीकॉक को लौटाकर यह भागीदारी तोड़ी तो ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ डुसेन व डेविड मिलर (53 रन, 30 गेंद, चार छक्के, दो चौके) ने सिर्फ 43 गेंदों पर 78 रनों की तेज भागीदारी करते हुए दल को 316 तक पहुंचा दिया। वहीं मिलर ने हेनरिक क्लासेन (नाबाद 15 रन, सात गेंद, एक छक्का, एक चौका) संग स्कोर 350 पार कराने के बाद अंतिम ओवर में जेम्स नीशाम की पांचवीं गेंद पर लौटे तो नए बल्लेबाज एडेन मार्करम (छह रन) ने सामने पड़ी इकलौती गेंद को छक्के के लिए भेज दिया।

ग्लेन फिलिप्स अर्धशतक से सिर्फ कीवी हार का अंतर 200 से कम कर सके

बड़े लक्ष्य के गहरे दबाव में कीवी बल्लेबाज शुरुआत से ही बंधे नजर आए। यान्सेन ने तीसरे ओवर में डेवोन कॉनवे (2) को लौटाया तो दूसरी तरफ रचिन रवींद्र (9) भी नौवें ओवर में इसी गेंदबाज के शिकार हो गए। विल यंग व डेरिल मिचेल भी ज्यादा दूर नहीं जा सके। उधर केशव महाराज भी दबाव बढ़ा चुके थे। अंततः 27 ओवरों में 110 रनों पर आठ कीवी बल्लेबाज लौट चुके थे। फिलहाल इससे अविचलत ग्लेन फिलिप्स ने न सिर्फ अर्धशतक पूरा किया वरन अंतिम दो विकेटों पर 57 रन जोड़कर टीम की पराजय की अंतर 200 से कम करने में सफलता पाई। उन्हें अपना दूसरा शिकार बनाकर गेराल्ड कोट्जी (2-41) ने कीवी पारी समाप्त की।

गुरुवार का मैच : भारत बनाम श्रीलंका (मुंबई, अपराह्न दो बजे)।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code