वानखेड़े स्टेडियम में लगेगी सचिन तेंदुलकर का प्रतिमा, अहमदनगर के मूर्तिकार कांबले तराश रहे प्रतिमा
अहमदनगर, 22 अक्टूबर। मुंबई क्रिकेट असोसिएशन (एमसीए) जीवित ही किंवदंती बन चुके दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर Tendulakar) की असाधारण उपलब्धियों को यादगार बनाने के लिए उनकी प्रतिमा बना रहा है। अहमदनगर के चित्रकार-मूर्तिकार प्रमोद कांबले प्रतिमा पर काम कर रहे हैं। यह प्रतिमा एमसीए द्वारा वानखेड़े स्टेडियम में एक नवम्बर को तेंदुलकर को ट्रिब्यूट के रूप में स्थापित की जाएगी।
एक नवम्बर को किया जाएगा प्रतिमा का अनावरण
मूर्तिकार प्रमोद कांबले ने कहा, ‘सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा का अनावरण एक नवंबर को किया जाएगा। एमसीए ने कहा था कि उन्हें ट्रिब्यूट के तौर पर वानखेड़े स्टेडियम में प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इस घोषणा के बाद मुझे इस पर काम करने के लिए बुलाया गया।’
14 फीट ऊंची प्रतिमा, छक्का मारने की मुद्रा
कांबले ने कहा, ‘एमसीए के बुलाने के बाद मैंने सचिन तेंदुलकर से संपर्क किया और उनसे मुलाकात की। मैंने सचिन के साथ इस बात पर चर्चा की कि मूर्ति कैसे बनाई जानी चाहिए। बातचीत के बाद हमने उस पोज को फाइनल किया, जहां वह छक्का मार रहे हैं। हमने पहले एक छोटा मॉडल बनाया और फिर उसे देखकर 14 फीट ऊंची मूर्ति बनाई।’
प्रमोद कांबले ने कहा, ‘विश्व मानचित्र और क्रिकेट गेंद के ग्राफिक संयोजन के साथ, हमने एक ग्लोब बनाया है और इसके शीर्ष पर सचिन तेंदुलकर को प्रतीकात्मक रूप से चित्रित किया गया है। हम एक पैनल भी स्थापित कर रहे हैं, जिसमें उनके करिअर पर एक लाइन होगी।’
दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज
उल्लेखनीय है कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम कई विश्व रिकॉर्ड दर्ज हैं। सचिन ने अपने अंतराष्ट्रीय करिअर में 100 शतक बनाए। साथ ही वह वनडे और टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं। वनडे में उनके नाम 18,426 और टेस्ट में 15,921 रन दर्ज हैं।