विश्व कप क्रिकेट : गत उपजेता न्यूजीलैंड की लगातार चौथी जीत, अफगानिस्तान को 149 रनों से दी शिकस्त
चेन्नै, 18 अक्टूबर। तीन दिन पहले ही मौजूदा चैम्पियन इंग्लैंड पर स्तब्धकारी जीत हासिल करने वाला अफगानिस्तान बुधवार को यहां कोई करिश्मा नहीं कर सका और गत उपजेता न्यूजीलैंड ने उसे 149 रनों की बड़ी शिकस्त देने के साथ आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप में अपना अजेय क्रम जारी रखते हुए लगातार चौथी जीत हासिल की।
Two more points on the board in Chennai! Lockie Ferguson 3-19 and Mitch Santner 3-39 leading the bowling effort. Scorecard | https://t.co/KwEW5rcWOQ #CWC23 pic.twitter.com/VLDdZqy6rh
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) October 18, 2023
कीवी गेंदबाजों ने मौजूदा संस्करण के न्यूनतम स्कोर पर अफगानिस्तान का पुलिंदा बांधा
एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य न्यूजीलैंड ने ग्लेन फिलिप्स (71 रन, 80 गेंद, चार छक्के, चार चौके) की अगुआई में तीन बल्लेबाजों के अर्धशतकीय प्रहारों से छह विकेट पर 288 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। उसके बाद लॉकी फर्ग्युसन (3-19), मिशेल सैंटनर (3-39) व उनके साथी गेंदबाजों ने 34.4 ओवरों में सिर्फ 139 रनों पर अफगानिस्तान का पुलिंदा बांध दिया। इसके साथ ही मौजूदा विश्व कप में किसी टीम के न्यूनतम स्कोर पर अफगानिस्तान का नाम दर्ज हो गया।
#StatChat | Santner reached the milestone with his first wicket tonight against Afghanistan. His 98th ODI for New Zealand. Scorecard | https://t.co/KwEW5rcWOQ #CWC23 pic.twitter.com/op9BGRaZNP
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) October 18, 2023
न्यूजीलैंड ने अंक तालिका में फिर अग्रता हासिल की
न्यूजीलैंड ने 10 प्रतिभागी टीमों के बीच राउंड रॉबिन लीग में लगातार चौथी जीत के साथ ही आठ अंकों से अंक तालिका में एक बार फिर अग्रता हासिल कर ली है। न्यूजीलैंड के अलावा टर्नामेंट में अब तक अपराजेय भारत (तीन मैचों में छह अंक) दूसरे स्थान पर है। वहीं अफगानिस्तान चार मैचों में तीसरी पराजय के बाद नौवें स्थान पर खिसक गया है। हालांकि पांचवें से नौवें स्थान की टीमों के बराबर दो-दो अंक हैं। लेकिन नेट रन रेट के मामले में इंग्लैंड, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स (सभी तीन-तीन मैच) अफगानिस्तान के आगे हैं।
A fighting 71 on a tough wicket helps Glenn Phillips win the @aramco #POTM in Chennai 🎉#CWC23 | #NZvAFG pic.twitter.com/Sj2AQEqbrm
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 18, 2023
न्यूजीलैंड ने डेवोन कॉनवे (20) का विकेट जल्द खो दिया। लेकिन विल यंग (54 रन, 64 गेंद, तीन छक्के, चार चौके) व रचिन रवींद्र (32 रन, 41 गेंद, एक छक्का, दो चौके) ने 79 रनों की अच्छी साझेदारी से 21वें ओवर में 109 तक पहुंचा दिया। हालांकि अजमतुल्ला उमरजई (2-56) ने एक ही ओवर में दोनों जमे-जमाए बल्लेबाजों को लौटाया तो अगले ओवर में डेरिल मिचेल (1) राशिद खान (1-43) के शिकार हो गए। यानी एक रन की वृदधि पर तीन बल्लेबाज लौट गए।
टॉम लाथम व फिलिप्स के बीच 144 रनों की साझेदारी
फिलहाल चोटिल केन विलियम्सन की जगह दल की कमान संभाल रहे टॉम लाथम (68 रन, 74 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) व ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ ग्लेन फिलिप्स ने इसके बाद अफगानी गेंदबाजों को जमकर मार लगाई और पांचवें विकेट के लिए 153 गेंदों पर 144 रनों की साझेदारी से कीवियों की गाड़ी फिर पटरी पर लौटा दी। ये दोनों 48वें ओवर में नवीन-उल-हक (2-48) के शिकार बने (6-255) तो मार्क चैपमन (नाबाद 25 रन, 12 गेंद, एक छक्का, दो चौके) व मिशेल सैंटनर (नाबाद सात रन) ने बची 15 गेंदों पर 33 रन जोड़कर दल को 288 तक पहुंचा दिया।
स्कोर कार्ड
जवाबी काररवाई में कीवी गेंदबाजों ने अफगानी बल्लेबाजों को कभी भी स्थिर नहीं होने दिया। 14वें ओवर में 43 पर तीसरा विकेट गिरने के बाद टीम के सर्वोच्च स्कोरर अजमतु्ल्ला उमरजई (27 रन, 21 गेंद, तीन चौके) व इकराम अलीखिल (नाबाद 19 रन, 21 गेंद, तीन चौके) के बीच 54 रनों की सबसे बड़ी साझेदारी आई।
अफगानिस्तान के अंतिम 7 बल्लेबाज 42 रन जोड़ सके
लेकिन इसके बाद नाटकीय अंदाज में 54 गेंदों के भीतर सिर्फ 42 रनों की वृद्धि पर अंतिम सात बल्लेबाज आउट हो गए। इनमें पांच शिकार फर्ग्युशन व सैंटनर के हिस्से रहे। इन दोनों के अलावा ट्रेंट बोल्ट ने दो विकेट के लिए 18 रन खर्च किए।
गुरुवार का मैच : भारत बनाम बांग्लादेश (पुणे, अपराह्न दो बजे से)।