1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. पीसीबी ने भारत के खिलाफ मैच के दौरान अपनी टीम के साथ हुए ‘अनुचित आचरण’ को लेकर ICC से की शिकायत
पीसीबी ने भारत के खिलाफ मैच के दौरान अपनी टीम के साथ हुए ‘अनुचित आचरण’ को लेकर ICC से की शिकायत

पीसीबी ने भारत के खिलाफ मैच के दौरान अपनी टीम के साथ हुए ‘अनुचित आचरण’ को लेकर ICC से की शिकायत

0
Social Share

लाहौर, 17 अक्टूबर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार शाम को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में कहा कि उसने मौजूदा आईसीसी एक दिनी विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान पाकिस्तानी टीम के साथ अनुचित आचरण के संबंध में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ एक आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद में गत 14 अक्टूबर को खेला गया था।

हालांकि पीसीबी ने उस घटना की सटीक प्रकृति के बारे में नहीं बताया, जिससे वह वनडे क्रिकेट विश्व कप मैच में नाखुश था। भारत ने पिछले हफ्ते अहमदाबाद में बहुचर्चित मुकाबले में पाकिस्तान को हराया था। पीसीबी ने यह भी कहा कि वह विश्व कप 2023 को कवर करने के इच्छुक पाकिस्तान पत्रकारों के लिए वीजा में देरी पर ‘औपचारिक विरोध’ दर्ज करा रहा है।

पीसीबी ने अपने आधिकारिक पोस्ट में कहा, ‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पाकिस्तानी पत्रकारों के लिए वीजा में देरी और मौजूदा विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान प्रशंसकों के लिए वीजा नीति की अनुपस्थिति पर आईसीसी के समक्ष एक और औपचारिक विरोध दर्ज कराया है। पीसीबी ने 14 अक्टूबर 2023 को आयोजित भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान पाकिस्तानी टीम पर लक्षित अनुचित आचरण के संबंध में भी शिकायत दर्ज कराई है।’

पीसीबी क्रिकेट प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जका अशरफ स्वदेश लौटे

इससे पहले एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की क्रिकेट प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जका अशरफ इन अटकलों के बीच स्वदेश लौट आए कि पीसीबी विश्व कप मैच के दौरान ‘कुछ घटनाओं’ पर आईसीसी के साथ विरोध दर्ज कराने पर विचार कर रहा है। बोर्ड के एक सूत्र ने कहा कि जका अशरफ सोमवार को लौट आए और अपने भारत दौरे पर चर्चा के लिए बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कई बैठकें कर रहे हैं।

सूत्र ने कहा, ‘जका अशरफ खुद भारत के खिलाफ मैच के लिए अहमदाबाद में मौजूद थे और कुछ घटनाओं के गवाह हैं, जिससे वहां रहने के दौरान भारतीय क्रिकेट अधिकारियों के अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद वह नाखुश हैं।’ उन्होंने कहा कि चेयरमैन फिलहाल केवल अपने वरिष्ठ सहयोगियों के साथ अपनी यात्रा पर चर्चा कर रहे हैं।

पाकिस्तान के टीम निदेशक और मुख्य कोच मिकी आर्थर ने भी भारत से हार के बाद भीड़ के व्यवहार और उनकी टीम पर इसके प्रभाव के बारे में बात की। हालांकि आईसीसी के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने जवाब दिया कि खेल की विश्व संचालन संस्था विश्व कप का एक सफल आयोजन कराने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रही है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code