कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में जारी किया चुनावी घोषणापत्र, सभी नागरिकों के लिए 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर
भोपाल, 17 अक्टूबर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को राज्य के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया, जिसमें प्रदेश के सभी नागरिकों के लिए 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण और राज्य की एक आईपीएल टीम बनाने सहित कई वादे किए गए हैं।
राज्य के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने अपने 106 पन्नों के घोषणा पत्र में 59 वादों को सूचीबद्ध किया है। इसमें किसानों, महिलाओं और सरकारी कर्मचारियों सहित समाज के सभी वर्गों के लिए आश्वासन शामिल हैं।
कमलनाथ ने दिया नारा – ‘कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी’
कमल नाथ ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा, ‘हमारा उद्देश्य है कि मध्य प्रदेश का हर परिवार खुशहाल हो, इसलिए इस बार हमारा नारा है – कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी। हम सभी लोगों के लिए 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करेंगे, जिसमें 10 लाख रुपये का दुर्घटना कवर भी होगा। हम धान 2500 रुपये प्रति क्विंटल और गेहूं 2600 रुपये प्रति क्विंटल पर खरीदेंगे।’
Watch: Congress party Manifesto launch for Madhya Pradesh assembly elections. https://t.co/b93MRAnEJz
— Congress (@INCIndia) October 17, 2023
आईपीएल में एमपी की एक अलग टीम भी उतरेगी
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की एक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम भी होगी। कमलनाथ ने दो लाख रुपये तक के कृषि ऋण माफ करने और महिलाओं को 1,500 रुपये प्रति माह की सहायता देने की भी घोषणा की। उन्होंने 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराने, स्कूली शिक्षा मुफ्त करने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने और युवाओं को दो साल तक 1,500 रुपये से 3,000 रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने का भी वादा किया। मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 17 नवम्बर को होने हैं।
230 सीटों के लिए 17 नवम्बर को होना है चुनाव
मध्य प्रदेश में कुल 230 सीटों के लिए 17 नवम्बर को विधानसभा चुनाव है और मतों की गिनती तीन दिसम्बर को होगी। कांग्रेस ने एक दिन पहले सोमवार को ही मप्र विधानसभा चुनाव के लिए कमलनाथ सहित 144 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की। इसमें 69 मौजूदा विधायक शामिल हैं जबकि 39 उम्मीदवार अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से, 22 अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग से और 30 अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग से शामिल हैं। सूची में 47 उम्मीदवार सामान्य वर्ग से, छह अल्पसंख्यक तथा 19 महिलाएं भी हैं।
कमल नाथ ने कहा कि अब तक घोषित उम्मीदवारों में से 65 लोग 50 वर्ष से कम उम्र के हैं। छिंदवाड़ा के विधायक कमलनाथ ने दावा किया कि राज्य चौपट (बर्बाद) हो गया है और भ्रष्टाचार में अग्रणी है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव राज्य के भविष्य का प्रश्न है।