‘ऑपरेशन अजय’ के तहत पहली उड़ान से 230 भारतीयों की इजराइल से होगी वतन वापसी
नई दिल्ली, 12 अक्टूबर। फलस्तीनी चरमपंथी गुट हमास व इजराइल के बीच जारी जंग के चलते इजराइल में फंसे भारतीयों को स्वदेश वापस लाने के लिए विदेश मंत्रालय ने ‘ऑपरेशन अजय’ की शुरुआत की है। इसके तहत पहली उड़ान से लगभग 230 लोग भारत लौटेंगे। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने गुरुवार को इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि भारतीयों को वापस लाने के लिए अभियान में भारतीय वायु सेना (आईएएफ) को भी शामिल किया जा सकता है।
अभियान में भारतीय वायु सेना को भी लगाया जा सकता है
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने साप्ताहिक ब्रीफिंग में संवाददाताओं से कहा, ‘एक चार्टर उड़ान आज शाम को तेल अवीव पहुंचेगी। इसमें 230 यात्रियों के सवार होने की उम्मीद है। हमारे पास सभी विकल्प हैं, लेकिन भारतीय वायुसेना की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता।’ बागची ने कहा कि उड़ान के शुक्रवार सुबह भारत में उतरने की संभावना है।
The first charter flight will be reaching Tel Aviv (Israel) tonight to pick up Indian citizens under #OperationAjay: @MEAIndia Spokesperson Arindam Bagchi pic.twitter.com/iCD1YBkLIt
— All India Radio News (@airnewsalerts) October 12, 2023
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने उन भारतीय नागरिकों की वापसी की सुविधा के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ की घोषणा की थी, जो इजराइल से घर आना चाहते हैं। इजराइल गत सात अक्टूबर से गाजा स्थित आतंकवादी समूह हमास के साथ संघर्षरत है, जब हमास के आतंकवादी सीमा पार कर गए थे। उन्होंने इजराइल में सैकड़ों नागरिकों को मार डाला और कइयों को बंधक बना लिया। वहीं जवाबी हमले में इजराइली सैनिकों ने भी सैकड़ों आतंकियों को मार डाला है।
संघर्ष में अब तक किसी भारतीय के हताहत होने की खबर नहीं
इस बीच, बागची ने यह भी कहा कि मंत्रालय को अब तक संघर्ष में किसी भारतीय के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। उन्होंने वर्तमान में इजराइल में रहने वाले अपने 18,000 हमवतन लोगों से भारतीय दूतावास द्वारा जारी सलाह का पालन करने का आग्रह किया।