सात्विकसाईराज व चिराग ने रचा इतिहास, BWF रैंकिंग में पहली बार बने विश्व नंबर एक जोड़ीदार
नई दिल्ली, 10 अक्टूबर। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की टीम हांगझू एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के बाद बीडब्ल्यूएफ की प्रतिष्ठित विश्व नंबर एक रैंकिंग हासिल करने वाली पहली भारतीय युगल जोड़ी बन गई है। सात्विक और चिराग ने, जिन्होंने पिछले रविवार को हांगझू में एशियाई खेलों के इतिहास में भारत के लिए पहला बैडमिंटन स्वर्ण पदक जीता था, नवीनतम BWF विश्व रैंकिंग में दो पायदान की छलांग के साथ नंबर एक पोजीशन पर पहुंच गए।
Bouncing back from setbacks with greater intensity has been the hallmark of 🇮🇳 @satwiksairaj and @shettychirag04's career, an ability that has seen them rise to the top of the #BWFWorldRankings. https://t.co/xRuKrV5ZpS
— BWF (@bwfmedia) October 10, 2023
पदुकोण, साइना और श्रीकांत हासिल कर चुके एकल में शीर्षस्थ रैंकिंग
इसके साथ ही सात्विक व चिराग पूर्व विश्व नंबर भारतीय खिलाड़ियों की विशिष्ट सूची में शामिल हो गई, जिनमें महान प्रकाश पादुकोण, साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत शामिल हैं। मौजूदा राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन और एशिया चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता सात्विक और चिराग ने एशियाई खेलों की बैडमिंटन स्पर्धा के पुरुष युगल फाइनल में दक्षिण कोरिया के चोई सोलग्यू और किम वोन्हो को 21-18, 21-16 से हराकर अपनी झोली में एक और खिताब जोड़ा था।
We have a new men's doubles world No.1️⃣s!
Congratulations @satwiksairaj @Shettychirag04. 👏#BWFWorldRankings pic.twitter.com/jByLk03iM3
— BWF (@bwfmedia) October 10, 2023
सात्विक और चिराग ने, जिन्होंने पिछले वर्ष विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था, अप्रैल में दुबई में एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने से पहले, मार्च में स्विस ओपन में 2023 का अपना पहला खिताब जीता था। जून में इंडोनेशिया ओपन जीतकर यह जोड़ी बीडब्ल्यूएफ सुपर 1000 टूर्नामेंट जीतने वाली पहली भारतीय बनी। इसके बाद सात्विक-चिराग ने रैंकिंग सीढ़ी पर आगे बढ़ते रहने के लिए कोरिया ओपन सुपर 500 का खिताब हासिल किया।
On 🔝 of the 🌏!
1️⃣st 🇮🇳 pair to achieve this feat 🫡@himantabiswa | @sanjay091968 | @lakhaniarun1 #BWFWorldRankings#IndiaontheRise#BadmintonTwitter #Badminton pic.twitter.com/B8t9cmEeZc
— BAI Media (@BAI_Media) October 10, 2023
विश्व रैंकिंग में अन्य भारतीय शटलरों की स्थिति
अन्य भारतीयों में, पीवी सिंधु एशियाई खेलों में पदक चूकने के बावजूद महिला एकल में दो पायदान चढ़कर 13वें स्थान पर पहुंच गईं जबकि महाद्वीपीय शोपीस में 41 वर्ष बाद पुरुष एकल पदक (कांस्य) जीतने वाले एचएस प्रणय एक स्थान की गिरावट से आठवीं रैंकिंग पर फिसल गए। पुरुष टीम स्पर्धा में रजत पदक जीतने के प्रयास में अपनी भूमिका निभाने के लिए अपने दोनों मैच जीतने वाले लक्ष्य सेन भी एक स्थान गिरकर विश्व में 15वें नंबर पर आ गए। हालांकि किदांबी श्रीकांत एक स्थान के फायदे से 20वें स्थान पर पहुंच गए।