अयोध्या: अंतरराष्ट्रीय श्रीराम कथा संग्रहालय और आर्ट गैलरी की देखभाल अब श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट करेगा
अयोध्या, 10 अक्टूबर (पीटीआई)। अयोध्या के सरयू के घाट पर बने अंतरराष्ट्रीय श्री राम कथा संग्रहालय और आर्ट गैलरी का कामकाज अब श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट देखेगा। उत्तर प्रदेश सरकार और ट्रस्ट के बीच इसे लेकर एक करार हुआ। श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने कहा कि उन्होंने यूपी सरकार से इसकी मांग की थी।
श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने कहां कि, “संग्रहालय में जनता जनार्दन आनी चाहिए। ट्रस्ट को भी एक म्यूजियम बनाना था ताकि उसमें पांच सौ साल का इतिहास और 50 साल के लीगल डॉक्यूमेंट रखे जा सकें।” इस मौके पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देवगिरी ने कहा कि यूपी सरकार के इस कदम से लोगों को बहुत फायदा होगा।
श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष गोविंद देवगिरी ने कहां कि, “हम बहुत-बहुत आभारी हैं, उत्तर प्रदेश सरकार के कि वह इस संग्रहालय को श्रीराम जन्मभूमि न्यास को वो सौंप रही है। वास्तव में इस तरह का संग्रहालय सभी अध्य्यनकर्ताओं के लिए और हमारी परंपरा को जानने के लिए जो जिज्ञासु यहां आते हैं, उनके लिए अत्यंत उपयोगी होगा।”
अभी इस संग्रहालय में श्री राम जन्म भूमि से मिले पुरावशेष रखे गए हैं।ट्रस्ट की योजना है कि इस संग्रहालय की मरम्मत करा यहां भगवान राम से जुडें प्रतीकों को रखा जाए जिससे रामलला के दर्शन करने वाले श्रद्धालु इस संग्रहालय को भी देखने जरूर आएंं।