पीएम मोदी के दौरे से पहले वाराणसी को योगी सरकार का तोहफा, एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए 550 करोड़ मंजूर
लखनऊ, 22 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शनिवार को उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे से पहले शुक्रवार को योगी सरकार ने वाराणसी को तोहफा दिया है। दरअसल, शासन ने वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के लिए 550 करोड़ रुपये मंजूर किया है। इससे विस्तारीकरण के लिए जरूरी भूमि की खरीद की जाएगी।
हवाई अड्डे के विकास पर 1018.25 करोड़ खर्च होने का अनुमान
नागरिक उड्डयन विभाग की ओर से शुक्रवार को इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया। हवाई अड्डे के विकास और विस्तारीकरण के लिए कुल 1018.25 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च होने का अनुमान है।
वहीं निदेशक नागरिक उड्डयन को निर्देशित किया गया है कि चालू वित्तीय वर्ष में मंजूर किए गए 550 करोड़ रुपये वह तत्काल डीएम वाराणसी को आवंटित करेंगे। डीएम वाराणसी द्वारा आवश्यकता के अनुसार समय-समय पर संबंधित पक्षों को नियमानुसार भुगतान किया जाएगा।
बाबा श्री विश्वनाथ जी की पावन नगरी काशी की अतुल्य विकास यात्रा में कल एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ने जा रहा है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी कल वाराणसी में लगभग ₹451 करोड़ लागत के 'अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम' की आधारशिला रखेंगे।
साथ ही, काशी सांसद सांस्कृतिक…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 22, 2023
इस बीच सीएम योगी ने पीएम मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर देर रात X पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम सहित अन्य विकास परियोजनाओं के होने वाले शिलान्यस और उद्घाटन की जानकारी दी है और पीएम मोदी का अभिनंदन किया है।