यूपी : मिर्जापुर में ATM कैश वैन से 39 लाख रुपये की लूट, गार्ड की गोली मारकर हत्या
मिर्जापुर, 12 सितम्बर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर शहर में आज बदमाशों ने दिनदहाड़े दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया और कटरा कोतवाली क्षेत्र के बेलतर मोहल्ले में स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम कैश वैन से 39 लाख रुपये लूट कर भाग निकले। हौसला बुलंद बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने के साथ गार्ड और कैशियर समेत तीन लोगों को गोली मार दी। घटना में गार्ड की अस्पताल में मौत हो गई। वहीं अन्य लोग घायल हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस की फोर्स मौके पर पहुंची। शहर के कई थानों की फोर्स के साथ आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और नाकेबंकी कर जांच पड़ताल शुरू की।
शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में ऐसी घटना घटित होने से सनसनी फैल गई। इस घटना का CCTV फुटेज भी वायरल हो रहा है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है और CCTV फुटेज को खंगाल रही है।
बताया जा रहा है कि बैंक के कर्मचारी पैसों से भरा बॉक्स बैंक से लाकर ATM कैश वैन में रख रहे थे कि तभी दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने वैन के पास पहुंचकर इस घटना को अंजाम दिया। चारों बदमाश हेलमेट पहने हुए थे और सभी के चेहरे ढके थे। पीछे बैठे बदमाशों के दोनों हाथों में असलहे थे। सभी ने बाइक रोकी और हवाई फायरिंग शुरू कर दी, जिसके चलते इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
गार्ड ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने उसे गोली मार दी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गया। इसके बाद वैन में रखे कैश वाले बॉक्स को एक बदमाश उठाता है और चारों बाइक पर सवार होकर वहां से फौरन फरार हो जाते हैं।
बदमाशों के भागने के बाद पता चला कि बैंक के गार्ड जय सिंह, कर्मचारी बहादुर निवासी विंध्याचल, अखिलेश कुमार निवासी पड़री और रजनीश मौर्या निवासी सुदंरपुर को गोली लगी है। चारों को आननफानन अस्पताल ले जाया गया, जहां जय सिंह की मौत हो गई। वहीं अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उनका इलाज जारी है।
मिर्ज़ापुर में बैंक के बाहर सरेआम गार्ड की हत्या एवं 22 लाख की लूट से उप्र भयभीत है। घायलों का अच्छे-से-अच्छा इलाज किया जाए और मृतक के परिजनों को मुआवज़ा दिया जाए।
उप्र में घर, दुकान, बैंक कुछ भी सुरक्षित नहीं है। झूठे इवेंटों, चुनाव और वीवीआईपी की आवभगत में ही लगे प्रशासन के… pic.twitter.com/1kT9xD2FvL
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 12, 2023
अखिलेश यादव ने कसा राज्य सरकार पर तंज
इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मिर्जापुर लूटकांड पर यूपी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘मिर्जापुर में बैंक के बाहर सरेआम गार्ड की हत्या एवं 22 लाख की लूट से उप्र भयभीत है। घायलों का अच्छे-से-अच्छा इलाज किया जाए और मृतक के परिजनों को मुआवज़ा दिया जाए। उप्र में घर, दुकान, बैंक कुछ भी सुरक्षित नहीं है। झूठे इवेंटों, चुनाव और वीवीआईपी की आवभगत में ही लगे प्रशासन के पास जनता की सुरक्षा के लिए समय ही कहां है।’