1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. एशिया कप क्रिकेट : श्रीलंका 2 रनों की रोमांचक जीत से सुपर फोर में पहुंचा, अफगानिस्तान बाहर
एशिया कप क्रिकेट : श्रीलंका 2 रनों की रोमांचक जीत से सुपर फोर में पहुंचा, अफगानिस्तान बाहर

एशिया कप क्रिकेट : श्रीलंका 2 रनों की रोमांचक जीत से सुपर फोर में पहुंचा, अफगानिस्तान बाहर

0
Social Share

लाहौर, 5 सितम्बर। श्रीलंका ने मंगलवार को यहां बेहद रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को दो रनों से हराकर एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप बी से बांग्लादेश के साथ सुपर फोर में जगह बना ली। वहीं इस हार के साथ अफगानिस्तान का सफर समाप्त हो गया। उधर ग्रुप ए से पाकिस्तान व भारत ने सुपर फोर का टिकट हासिल किया है।

गद्दाफी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे श्रीलंका ने विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस की झन्नाटेदार पारी (92 रन, 84 गेंद, तीन छक्के, छह चौके) की मदद से आठ विकेट पर 291 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था।

जवाबी काररवाई के दौरान अफगानिस्तान को ग्रुप बी में बांग्लादेश के साथ सुपर फोर का टिकट पाने के लिए 292 रनों का लक्ष्य 37.1 ओवरों में हासिल करना था। लेकिन ऐसा करने में टीम असफल रही और 37.4 ओवरों में 289 रनों पर ऑल आउट हो गई।

नबी, हशमतुल्लाह, रहमत व राशिद की कोशिशें परवान नहीं चढ़ सकीं

दरअसल, अफगानिस्तान के मध्यक्रम बल्लेबाजों – मोहम्मद नबी (65 रन, 32 गेंद, पांच छक्के, छह चौके) और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (59 रन, 66 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने शानदार अर्धशतकीय पारियों के बीच उपयोगी साझेदारियों से मुकाबले को रोमांचक मोड़ पर पहुंचाया।

श्रीलंकाई गेंदबाजों के खिलाफ नबी कुछ ज्यादा ही आक्रामक थे और उन्होंने 200 से ऊपर की स्ट्राइक से रन बनाए। रहमत शाह ने भी 45 रनों (40 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) का योगदान दिया। अंतिम क्षणों में राशिद खान (नाबाद 27 रन, 16 गेंद, एक छक्का, चार चौके) ने नजीबुल्लाह जदरान (23 रन, 15 गेंद, दो छक्के, एक चौका) तेवर दिखाए और टीम को एकदम लक्ष्य के नजदीक पहुंचा दिया था।

धनंजय डीसिल्वा ने 38वें ओवर में अफगान उम्मीदों पर पानी फेरा

राशिद ने 37वें ओवर में दुनिथ वेलालगे पर तीन चौके जड़ दिए  तो अफगानिस्तान (8-289) को जीत लिए 13 ओवरों में सिर्फ तीन रनों की दरकार थी और सुपर फोर का टिकट पाने के लिए एक गेंद पर तीन रन चाहिए थे। लेकिन 38वें ओवर में धनजंय डीसिल्वा ने पहली ही गेंद पर मुजीबुर्रहमान (0) का शिकार कर अफगानिस्तान को पहले क्वालीफाई करने से रोका और फिर चौथी गेंद पर फजलहक फारुकी (0) को भी लौटा पर श्रीलंका की लगातार 12वीं जीत सुनिश्चित की, जिसमें विरोधी टीम के सभी दस विकट गिरे। तेज गेंदबाज कसुन रजिथा ने 79 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट लिए।

कुसल मेंडिस व असालंका के बीच शतकीय भागीदारी

इसके पूर्व श्रीलंकाई पारी में दोनों ओपनरों – पथुम निसांका (41 रन, 40 गेंद, छह चौके) व दिमुथ करुणारत्ने (32 रन, 35 गेंद, छह चौके) ने उपयोगी पारियां खेलीं तो ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ कुसल ने चरिथ असालंका (36 रन, 43 गेंद, एक छक्का, दो चौके) के साथ चौथे विकेट पर 102 रनों की साझेदारी कर दी।

स्कोर कार्ड

अंत में पुछल्लों – दुनिथ वेलालगे (नाबाद 33 रन, 39 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) व महीष तीक्षणा (28 रन, 24 गेंद, एक छक्का, दो चौके) ने दसवें विकेट की साझेदारी में 63 गेंदों पर 64 रन जोड़कर दल को 290 के पार पहुंचा दिया। गुलबदीन नाएब ने 60 रन देकर चार विकेट निकाले।

सुपर फोर के मैचों का कार्यक्रम इस प्रकार है :-

  • 6 सितम्बर : पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश (लाहौर)।
  • 9 सितम्बर : श्रीलंका बनाम बांग्लादेश (कोलम्बो)।
  • 10 सितम्बर : भारत बनाम पाकिस्तान (कोलम्बो)।
  • 12 सितम्बर : श्रीलंका बनाम भारत (कोलम्बो)।
  • 14 सितम्बर : श्रीलंका बनाम पाकिस्तान (कोलम्बो)।
  • 15 सितम्बर : बांग्लादेश बनाम भारत (कोलम्बो)।
  • 17 सितम्बर : फाइनल (कोलम्बो)।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code